दो अलग अलग हादसो मे युवको की मौत, रुदौली का मामला
डाक्टर मोहम्मद शब्बीर
सड़क हादसें में बाइक सवार की दर्दनाक मौत
पटरंगा थाना कें मटौली गांव के पास हुआ हादसा
भेलसर। पटरंगा थाना क्षेत्र के हाइवे चौकी के राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार की सुबह सात बजे मटौली गांव के समीप एक बाइक सवार को एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।
जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया जब तक आस पास के ग्रामीण एम्बूलेंस से घायल व्यक्ति को इलाज के लिये अस्पताल ले जाते तब तक उसने दम तोड़ दिया।
मृतक की पहचान अनिल कुमार वर्मा पुत्र वंशराम वर्मा 35 वर्ष निवासी मोहनलाल पुरवा थाना पटरंगा जनपद अयोध्या के रूप में हुई है।
इस घटना के बावत पटरंगा थाना प्रभारी संतोष कुमार सिहं से बात की गई तो उन्होनें बताया कि घटना की जानकारी मिली है।परिजनों को सूचित कर दिया गया है शव का पंचनामा भरवा कर पीएम कें लिये जिला मुख्यालय भेज दिया गया है और बाइक को कब्जें में ले लिया गया है।अभी तहरीर नही मिली है तहरीर मिलने पर कारवाही की जाएगी।
डाक्टर मोहम्मद शब्बीर
तालाब में डूब कर युवक की मौत
भेलसर(अयोध्या)रुदौली नगर के नारियापर मोहल्ले के एक युवक का शव तालाब में मिलने से नगर में फैली सनसनी।
जानकारी के अनुसार रुदौली कोतवाली नगर के मोहल्ला नरियापर के शत्रोहन लाल पुत्र राम किशोर 40 वर्ष का शव मंगलवार की सुबह शौच के लिए तालाब की ओर निकले लोगों ने तालाब में तैरते हुए देखा।जिसकी कोतवाली पुलिस को दी सुचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंचे चौकी प्रभारी किला संतोष त्रिपाठी ने शव को तालाब से निकलवा कर अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम
के लिए भेज दिया है। इस सम्बंध में चौकी प्रभारी ने बताया कि मोहल्ले वालो के अनुसार शत्रोहन बीती रात नशे की हालत में शौच के लिए गया था जहां पर उसका पैर फिसलने से तालाब में डूबकर उसकी मौत हो गयी उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी फिलहाल पुलिस इस घटना की अपने स्तर से भी जांच कर रही है।