रुदौली में कल निकलेगा चेहलुम का जुलुस तैयारियां पूरी

रुदौली में कल निकलेगा चेहलुम का जुलुस तैयारियां पूरी
रूदौली (अयोध्या)
अलीम कशिश
रूदौली में चेहलूम का जुलुस बड़ी दरगाह हज़रत अब्बास मोहल्ला सालार से दिन में 1 बजे निकाला जायेगा जिसमे रूदौली की मुक़ामी अंजुमन के अलावा विभिन शहरो से आई हुई अंजुमने नोहाख्वानी व सीनाजनी करेंगी जुलुस की निज़ामत मशूर नाज़िम सैय्यद शादाब हुसैन काज़मी करेंगे
कुद्दुसी मार्केट में कलकत्ता से आये हुए मौलाना शब्बीर अली वारसी का होगा बयान
चेहलुम का जुलुस अपने तयशुदा रास्ते से होता हुआ कुद्दुसी मार्किट पहुचेगा जहाँ पर कलकत्ता से आये हुए मौलाना शब्बीर अली वारसी मजमये आम को संबोधित करेंगे जिसके बाद जुलुस अपने तयशुदा रस्ते से आगे बढ़ता हुआ किला चौकी के समीप पहोचेगा जहाँ पर अंजुमने नौहाख्वानी करेंगी
रात करीब 10 बजे जुलुस बड़ा इमामबाड़ा मोहल्ला सूफियाना प पहुक्जेगा जहाँ पर अलविदाई मजलिस होंगी
दहकते अंगारो पर या हुसैन कहते हुए गुज़रेंगे अजादार
चेहलुम का जुलुस रात में 10 बजे बड़ा इमाम बड़ा मोहल्ला सोफियाना पहुचेगा जहाँ पर हजरत इमाम हुसैन की शहादत के बाद यजीद की फौज ने उनके खेमों में आग लगा दी थी। इसी मंजर की याद में अजादारों ने दहकते अंगारो पर चल कर आग मातम करेंगे
उक्त जानकारी चेहलुम कमेटी के कैशी नवाब सैय्यद सैफ रिज़वी अली यासिर अब्बास फ़राज़ हैदर हसन इमाम नंदू नक़वी आदि ने दी