लखनऊ पुलिस ने स्मैक तस्कर और तमंचे के साथ युवक को किया गिरफ्तार
लखनऊ।(आरएनएस ) राजधानी लखनऊ में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत निगोहां थाना प्रभारी जगदीश पांडेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने युवा पीढ़ी को नशे की आगोश में धकेलने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
थाना प्रभारी ने बताया कि स्मैक तस्कर रज्जन रावत उर्फ राजा को गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से भारी मात्रा में स्मैक बरामद हुई है। इसके अलावा निगोहां पुलिस को चेकिंग अभियान में एक और कामयाबी मिली है। पुलिस ने तमंचे और कारतूस के साथ मनीष नामक शातिर अपराधी को भी गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देश पर सुरक्षा के मद्देनजर अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत ये सफलता हासिल हुई है। फिलहाल दोनों अभियुक्तों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।