उत्तर प्रदेशलखनऊ

सलाम लखनऊ संस्था ने पत्रकारों को दिया सहाफी ए अवध सम्मान,अब्दुल वहीद सहित कई वरिष्ट पत्रकारों को सहाफी ए अवध सम्मान से किया सम्मानित

सलाम लखनऊ संस्था ने पत्रकारों को दिया सहाफी ए अवध सम्मान

अब्दुल वहीद सहित कई वरिष्ट पत्रकारों को सहाफी ए अवध सम्मान से किया सम्मानित

लखनऊ की शाम रही पत्रकारों के नाम

यूपी प्रेस क्लब हजरतगंज लखनऊ में राजधानी की चर्चित संस्था सलाम लखनऊ दि मिरर ऑफ कल्चर सोसायटी ने अवध के पत्रकारों को सहाफी ए अवध सम्मान से सम्मानित किया, कार्यक्रम अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी सूफी सय्यद इज़हार अली, के साथ अति विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी मुरलीधर आहूजा,

अति विशिष्ठ अतिथि डॉक्टर उमंग खन्ना, अति विशिष्ठ अतिथि समाजसेवी शफी ख़ान, ने सम्मानित विभूतियों को अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया साहाफी ए अवध सम्मान से फोटोजर्नलिस्ट अब्दुल अज़ीज़ सिद्दीक़ी , डॉक्टर सलीम अहमद, शबाहत हुसैन विजेता, राजवीर रत्न नावेद शिकोह अब्दुल वहीद, गुफरान नसीम, खालिद रहमान, शाहिद खान, आफाक अहमद मंसूरी, सय्यद नदीम जाफर, शैफ ख़ान शारिक़, को सम्मानित किया गया,साहाफी ए अवध सम्मान समारोह में गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में लखनऊ शहर की कई हस्तियों को सलाम लखनऊ संस्था ने सम्मानित किया गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में इंसानियत वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक कुदरत उल्लाह ख़ान, अमन शांति समिति के संस्थापक इमरान कुरैशी, वरिष्ठ समाजसेवी मोहम्मद फुरकान, पत्रकार इवेंट ऑर्गेनाइजर जुबैर अहमद, पत्रकार मोहम्मद फहीम, भारतीय शास्त्रीय गायक वरिष्ठ समाजसेवी सोहेल अहमद ख़ान, भारत स्रर्जन के वरिष्ठ समाजसेवी ऋतुराज रस्तोगी और समाजसेवी डॉक्टर दानिश सिद्दीक़ी को कार्यक्रम अध्यक्ष और अति विशिष्ट अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया कार्यक्रम में अध्यक्ष सूफी सैयद इज़हार अली ने मौजूदा वक्त के बदलते हुए पत्रकारिता के स्वरूप पर अपना वक्तव्य रखा उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को सत्य निष्पक्ष लिखने वाले कलम कारों की जरूरत होती है, डॉक्टर उमंग खन्ना ने सलाम लखनऊ संस्था के अध्यक्ष आमिर मुख्तार को सफल कार्यक्रम की मुबारकबाद पेश की और सभी सम्मानित विभूतियों और अतिथियों को उनकी समाज सेवा और पत्रकारिता के लिए मुबारकबाद पेश की आरआर फाउंडेशन के संस्थापक शफी ख़ान ने सभी सम्मानित पत्रकारों और अतिथियों को सम्मान के लिए मुबारकबाद पेश की और उन्होंने ये भी कहा की सम्मान मिलने के बाद जिम्मेदारी और बढ़ जाती है समाजसेवी मुरलीधर आहूजा ने पत्रकारों से निवेदन किया कि वो देश की अखंडता, एकता और लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के मान सम्मान को आगे बढ़ाते हुए तथा मज़लूमों को हक दिलाते हुए अपनी पत्रकारिता करते रहे, इस मौके पर शहर की कई हस्तियां सम्मान समारोह में उपस्थित हुई इस्लाम ख़ान, मोहम्मद इनाम, अनस कुरैशी, डॉक्टर फरीद अहमद, फोटो जर्नलिस्ट इकबाल बेग, मुश्ताक बेग, मोहम्मद वसीम, फैसल मुजीब, मोहम्मद ताहिर, परवेज आलम, मुख्तार कुरैशी, फुरकान कुरैशी, इज़राइल कुरैशी, मोहम्मद इरशाद, मोहम्मद कमाल, ऋषि शामिल हुए कार्यक्रम का सफल संचालन सलाम लखनऊ संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आमिर मुख्तार ने किया इस्लाम ख़ान और जावेद बेग ने अतिथियों सम्मानित विभूतियों पत्रकारों और आए हुए सभी दर्शकों का शुक्रिया अदा किया
भवदीय
आमिर मुख्तार
संस्थापक अध्यक्ष सलाम लखनऊ दि मिरर ऑफ कल्चर सोसायटी लखनऊ
7905855647

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button