आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा थाना धनघटा व थानाक्षेत्र की सभी पुलिस चौकियों का किया गया औचक निरीक्षण, एसएसपी ने दिये आवश्यक दिशा निर्देश
रिपोर्ट सुघर सिंह
संतकबीरनगर। आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत आज दिनॉक 25-02-2019 को पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर आकाश तोमर द्वारा धनघटा थाने का औचक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान कार्यालय मे उपस्थित कर्मचारियो से उनके कार्य से सम्बन्धित जानकारी ली गयी, तथा कार्यालय के अभिलेखो का गहनता से अवलोकन करते हुये उनको अद्यतन रखने के निर्देश दिये गये ।
इसके उपरान्त धनघटा थाने मे भोजनालय, शस्त्रागार, आरक्षी बैरकों थाना परिसर की साफ सफाई आदि का निरीक्षण किया गया एवं जो भी कमी पायी गयी उसके सम्बन्ध मे प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा रणधीर कुमार मिश्रा को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया । साथ ही शिकायत लेकर आने वाले शिकायतकर्ताओं के साथ उचित व्यवहार एवं उनके गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु भी प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा को हिदायत दिया गया ।
इसके उपरान्त पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना धनघटा क्षेत्रान्तर्गत सभी पुलिस चौकियों का निरीक्षण किया गया तथा चौकी प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये जनपदीय सीमा से सटे गोरखपुर, अम्बेडकरनगर, बस्ती के बार्डर पर बैरियर व सीसीटीवी कैमरे लगवाने तथा बार्डर पर सघन चेकिंग करवाने के लिए प्रभारी निरीक्षक धनघटा को निर्देशित किया गया । निरीक्षण के क्रम मे चौकी बसवारी पर बैरियर न लगा होने के कारण पुलिस अधीक्षक द्वारा कड़ी आपत्ति प्रकट की गयी तथा शीघ्र बैरियर लगवाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया ।