उत्तर प्रदेश

दो हमलावर असलाहा व स्कॉर्पियो गाड़ी सहित गिरफ्तार

दो हमलावर असलाहा व स्कॉर्पियो गाड़ी सहित गिरफ्तार

रिपोर्ट – यू.पी. हेड माधव प्रसाद

पूछताछ का विवरण – पूछताछ में अभियुक्तगण ने बताया कि कुछ दिन पहले हम लोग का विवाद हर्रैया क्षेत्र के एक व्यक्ति से हो गया था, उसी विवाद को निपटाने के लिए आज अपने साथियों के साथ हम लोग जा रहे थे कि आप लोगो द्वारा पकड़ लिए गये।

बस्ती – अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती रवीन्द्र कुमार सिंह के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी हर्रैया शेषमणि उपाध्याय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक परसरामपुर राजेश कुमार मिश्र मय पुलिस टीम, स्वाट टीम व एसओजी एवं सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा

23.फरवरी.2021मंगलवार लगभग समय:-12.30 बजे 02 अभियुक्तों को 02 अदद अवैध असलहा क्रमशः 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस व 12 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस के साथ ग्राम नरायनपुर छपिया मार्ग जनपद बस्ती से गिरफ्तार किया गया ।
उक्त प्रकरण के संबंध में थाना परसरामपुर जनपद बस्ती पर मु0अ0सं0 67/2021 व मु0अ0सं0 68/21 धारा 3/25 Arms Act पंजीकृत किया गया

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
(1) रमाकान्त थाना पैकवलिया जनपद बस्ती
(2) सूरज चौबे थाना पैकवलिया जनपद बस्ती।

बरामदगी का विवरणः-
(1) 01 अदद कट्टा 12 बोर, 02 अदद जिन्दा कारतूस |
(2) 01 अदद कट्टा 315 बोर, 01 अदद जिन्दा कारतूस |
(3) स्कार्पियो DL 4C NB 4441 |
(4) 02 अदद मोबाइल

 

आज मंगलवार प्रभारी निरीक्षक थाना परसरामपुर जनपद बस्ती मय पुलिस टीम व स्वाट टीम प्रभारी विनोद कुमार यादव मय टीम व एसओजी प्रभारी मृत्युंजय पाठक मय टीम सर्विलांस टीम के साथ मड़ेरिया बाजार में मौजूद थे एवं आपस में अपराध एवं अपराधियो के संम्बन्ध में बात चीत कर रहे थे कि मुखबीर की सूचना मिली कि कुछ अपराधी एक स्कार्पियो वाहन से छपिया की तरफ आ रहे है उनके पास शस्त्र है वे किसी की हत्या करने की फिराक में हैं। यदि शीघ्रता की जाय तो पकड़े जा सकते है। इस सूचना पर नरायन पुर मदरसा से 500 मीटर पहले छपिया मड़ेरिया मार्ग पर रोहदा के सामने स्थित भठ्ठे से 200 मीटर आगे गन्ने के खेत के पास गाढ़ा बन्दी की गई कुछ ही समय बाद एक स्कार्पियो गाड़ी ग्रे कलर की आती दिखाई दी। जिसको हिकमत अमली से अभियुक्त रमाकान्त उर्फ सोनू चौबे पैकवलिया जनपद बस्ती के कब्जे से एक अदद अवैध असलहा 12 बोर व 2 जिन्दा कारतूस तथा अभियुक्त सूरज चौबे उर्फ शिवम थाना पैकवलिया जनपद बस्ती के कब्जे से एक अदद अवैध असलहा 315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस व एक अदद स्कार्पियो वाहन सं0 DL 4C NB 4441 बरामद किया गया।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-
(1) प्रभारी निरीक्षक परसरामपुर राजेश कुमार मिश्र ।
(2) प्रभारी एसओजी मृत्युंजय पाठक ।
(3) प्रभारी स्वाट टीम उ0नि0 विनोद कुमार यादव ।
(4) प्रभारी सर्विलांस सेल उ0नि0 जितेन्द्र सिंह ।
(5) वरिष्ठ उ0नि0 कन्हैया पाण्डेय थाना परसरामपुर जनपद बस्ती ।
(6) का0 दिवाकर कन्नौजिया, का0 काशी कुमार थाना परसरामपुर जनपद बस्ती ।
(7) हे0का0 मानिन्द्र प्रताप चन्द, हे0का0 मनोज राय, का0 अभिषेक कुमार तिवारी, का0 देवेन्द्र निषाद का0 रमेश कुमार गुप्ता, का0 रविशंकर शाह स्वाट टीम ।
(8) हे0का0 बुद्धेश कुमार, हे0का0 दिलीप कुमार, का0 अजय यादव एसओजी टीम ।
(9) का0 जितेन्द्र यादव, का0 संतोष यादव सर्विलांस सेल ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button