उत्तर प्रदेश

बस्ती-असलहे की अवैध कम्पनी व असलहा तस्करी करते हुए पाँच अभियुक्त आये मुट्ठी मे

परसराम पुर-बस्ती

असलहे की अवैध कम्पनी शस्त्र बनाते व असलहा तस्करी करते हुए पाँच अभियुक्त आये मुट्ठी मे

दिनांक 21.06.2020
पाँच अन्तर्जनपदीय असलहा तस्कर/निर्माता गिरफ्तार, भारी मात्रा में अवैध असलहा, कारतूस व असलहा बनाने के उपकरण बरामद

रिपोर्ट-यू.पी.हेड माधव प्रसाद

पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीना के आदेश के क्रम में जनपद बस्ती में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती पंकज के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी हर्रैया शिवप्रताप सिंह के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक परसरामपुर अशोक कुमार सिंह मय हमराही व स्वाट प्रभारी राजकुमार पाण्डेय मय टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर बहद ग्राम बस्थनवां में एक घर में अवैध रुप से संचालित असलहे की फैक्ट्री में अवैध शस्त्र बनाते व असलहा तस्करी करते हुए पाँच अभियुक्तों को दिनांक 20.06.2020 समय 23.30

बजे गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में अभियुक्त गण के विरुद्ध थाना परसरामपुर पर मु0अ0सं0 219/20 धारा 3/5/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त गण का विवरणः-
1. सुभाष लोहार पुत्र आशाराम निवासी बस्थनवां थाना परसरामपुर जनपद बस्ती
2. सुरेन्द्र वर्मा पुत्र सुर्जन वर्मा सा0 महुघाट थाना हर्रैया जनपद बस्ती
3. समय प्रसाद वर्मा उर्फ राजू वर्मा पुत्र स्व0 रामसवारे ग्राम दुबौली दूबे थाना छावनी जनपद बस्ती
4. शुभम पाठक पुत्र राघवराम पाठक निवासी साड़पुर थाना छावनी जनपद बस्ती
5. घनश्याम यादव उर्फ कुंजू यादव पुत्र रामचन्दर यादव सा0 कल्यानपुर थाना छावनी जनपद बस्ती
बरामदगी का विवरणः-
अभियुक्त सुभाष लोहार के कब्जे से – 1.दो अदद देशी कट्टा 12 बोर व 9 अदद जिन्दा कारतूस; 2.दो अदद देशी कट्टा 315 बोर व 7 अदद जिन्दा कारतूस; 3.बर्मा मशीन एक अदद; 4.ग्राइंडर मशीन एक अदद; 5.कटर मशीन एक अदद; 6.डाइमेकर बड़ा एक अदद; 7.हथौड़ी 3 अदद; 8.डाइमेकर छोटा 2 अदद; 9.रेती चपटी 1 अदद; 10.बैरल साफ करने की गोल रेती 2 छोटी तथा

1 बड़ी; 11.सड़सी लोहे की 3; 12.पाइप रिंच 1 अदद; 13.कटर व्हील प्लेट 8 अदद; 14.ग्राइंडिंग व्हील प्लेट 1 अदद; 15.लोहे का चादर बड़ा – 1; 16.लोहे का ठेहा 1 अदद, 17.लोहे का पाइप 3 अदद; 18.सरिया का टुकड़ा 3 अदद; 19.कमानी का लोहा 2 अदद; 20.लोहे की कीलें 47; व अर्द्धनिर्मित कट्टा
अभियुक्त सुरेन्द्र वर्मा के कब्जे सेः- एक अदद देशी कट्टा 315 बोर मय चार अदद जिन्दा कारतूस
अभियुक्त समय प्रसाद वर्मा उर्फ राजू वर्मा के कब्जे सेः- एक अदद कट्टा 315 बोर मय चार अदद जिन्दा कारतूस
अभियुक्त शुभम पाठक के कब्जे सेः- एक अदद कट्टा देशी 315 बोर मय सात अदद जिन्दा कारतूस
अभियुक्त घनश्याम यादव उर्फ कुंजू यादव के कब्जे सेः- एक अदद देशी कट्टा 12 बोर मय 6 अदद जिंदा कारतूस
घटना का संक्षिप्त विवरणः-
दिनांक 20.06.2020 प्रभारी निरीक्षक परसरामपुर श्री अशोक कुमार सिंह व उ0नि0 श्री राजकुमार पाण्डेय प्रभारी स्वाट मय टीम कोहराये बाजार पर मौजूद थे कि मुखबिर खास ने आकर सूचना दिया कि सुभाष लोहार पुत्र आसाराम ग्राम बस्थनवां थाना परसरामपुर जनपद बस्ती अपने घर मे अवैध शस्त्र व कारतूस भारी मात्रा मे बनाता है व बेचता है, जब काफी मात्रा मे शस्त्र बनकर तैयार हो जाता है तो उसे अपने आदमियों के माध्यम से भिन्न भिन्न स्थानो पर असलहा व कारतूस का विक्रय करवाता है। आज उसके पास काफी मात्रा मे असलहा बनकर तैयार है और असलहे को बेचने वाले उसके सप्लायर भी मौजूद है, पुलिस टीम द्वारा दबिश दी गयी तो एक व्यक्ति ग्राइंडर मशीन से तमंचे की नाल को रगड़ रहा था जो 315 बोर का था तथा पास मे ही 2 बारह बोर का कट्टा तथा कारतूस 9 बारह बोर का व 2 अदद कट्टा 315 बोर व 7 अदद कारतूस जिंदा 315 बोर व शस्त्र बनाने के उपकरण पड़े हुये थे। मकान मे लाइट जल रही थी। हम पुलिस वालो का पूर्ण विश्वास हो जाने पर कि वह व्यक्ति अवैध शस्त्र ही बना रहा है, तथा बगल मे चार और व्यक्ति खड़े थे। जब हम पुलिस वाले एकाएक उस व्यक्ति की तरफ बढे तो हम पुलिस वालो को देखकर वहां पर मौजूद सभी व्यक्ति भागने का प्रयास किये कि हमराहियान फोर्स की मदद से पांचो व्यक्तियों को मौके पर ही पकड़ लिया गया। जिनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध असलहे व कारतूस एवं शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए। अभियुक्त सुभाष शातिर किस्म का असलहा निर्माता है जो अपने सह अभियुक्तों के माध्यम से विभिन्न जनपदों में अवैध असलहा की सप्लाई करता है। अभियुक्त सुभाष लोहार थाना परसरामपुर का हिस्ट्रीशीटर भी है।
पूछताछ का विवरणः-
गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ की गयी तो पकड़े गये व्यक्तियों मे जो शस्त्र की नाल को ग्राइंडर पर रगड़ रहा था उसका नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम सुभाष लोहार पुत्र आशाराम निवासी ग्राम बस्थनवां थाना परसरामपुर जनपद बस्ती उम्र 35 वर्ष बताया, भागने का कारण पूछने पर बताया कि मैं अवैध शस्त्र बनाता हूं तथा उसे जो चारो व्यक्ति मौजूद है ये मेरे सप्लायर है, इन्ही के माध्यम से मैं कट्टा व कारतूस विक्रय करता हूं। आज भी मै शस्त्र बना रहा था जो शस्त्र पहले से तैयार थे उपस्थित सप्लायरो को बेचने के लिए दिया हूं। आप लोगो के देखकर डर से भाग रहा था।

अभियुक्त सुभाष लोहार का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 439/07 धारा 459/380 IPC थाना परसरामपुर जनपद बस्ती
2. मु0अ0सं0 513/07 धारा 459/380 IPC थाना परसरामपुर जनपद बस्ती।
3. मु0अ0सं0 327/97 धारा 458 IPC थाना गौर जनपद बस्ती
4. मु0अ0सं0 544/07 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट थाना परसरामपुर जनपद बस्ती
5. मु0अ0सं0 214/09 धारा ¾ उ0प्र0 गुण्डा नियंत्रण अधि0 थाना परसरामपुर बस्ती
6. मु0अ0सं0 122/09 धारा 323/504/452/427 IPC थाना परसरामपुर जनपद बस्ती

गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण-
1. प्रभारी निरीक्षक परसरामपुर अशोक कुमार सिंह
2. प्रभारी स्वाट उ0नि0 राज कुमार पाण्डेय
3. चौकी प्रभारी घघौवा उ0नि0 मनीष जायसवाल थाना परसरामपुर बस्ती
4. हे0का0 महेन्द्र यादव,का0 मनोज राय,का0 मनिन्द्र प्रताप चन्द,का0 रमेश गुप्ता,का0 देवेन्द्र निषाद,का0 अभिषेक तिवारी,का0 रविशंकर शाह, स्वाट टीम जनपद बस्ती ।
5. हे0का0 जय कुमार चौरसिया,का0 पंकज शाही,का0 महेश गुप्ता,का0 प्रमोद साहनी,का0 हरेन्द्र यादव,का0 अंकित राय, थाना परसरामपुर जनपद बस्ती

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button