उत्तर प्रदेशलखनऊ

आॅल इण्डिया पायामे इंसानियत फोरम ने आज लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रों में करोना महामारी से लड़ने के लिये लोगों को बाँटे कोरोना किट

आॅल इण्डिया पायामे इंसानियत फोरम ने आज लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रों में करोना महामारी से लड़ने के लिये लोगों को बाँटे कोरोना किट

लखनऊ – 2 जुलाई 2020 – आॅल इण्डिया पायामे इंसानियत फोरम ने आज लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रों में करोना महामारी से लड़ने के लिये लोगों को मास्क सेनिटाइज़र अंगवस्त्र बाँटा गया फोरम के सदस्य समाज सेवी शफीक चैधरी ने आज हज़रतगंज कोतवाली,महिला थाना हजरतगंज ट्रैफिक पुलिस,कसमंडा हाउस पर उपस्थित पत्रकार,छायाकार बन्धुओं को करोना महामारी से जाकरूक करते हुये मास्क,सेनिटइजर,गमछा भेंट किया

आॅल इण्डिया पायामे इंसानियत फोरम लखनऊ लाक डाउन के बाद से लगातार लोगों की बड़े पैमाने पर इंसानियत के नाते मद्द करती रही है इस अवसर पर शफीक चैधरी ने बताया कि हजरत मौलाना अबुल हसन अली नदवी (अली मियां) द्वारा स्थापित आॅल इण्डिया पायामे इंसानियत फोरम जो कि एक गैर राजनीतिक समाज सेवी संस्था है जो कई वर्षों से इस दिशा में प्रयत्नशील है कि बिना किसी धार्मिक भेद भाव के समाज एंव देश में हो रहे नैतिक पतन को दूर करने तथा आपस में प्रेम और भाईचारा पैदा करने के लिए देश के प्रत्येक नागरिक को उसकी जिम्मेदारी का एहसास दिलाया जाये कि वह इस दिशा में

जागरूक हो और अपना योगदान दे तथा इन्सानों के अन्दर से निकल चुकी इन्सानियत को एक बार पुनः जीवित किया जाय। इसी भाव से फोरम देश के विभिन्न शहरों में समाज सेवा के कार्य जैसे मेडिकल कैम्प, रक्तदान शिविर, बाढ़ राहत शिविर, अस्पतालों में जाकर मरीज़ों की सेवा, वृद्धश्रम मे सेवा, जनसभा आदी का आयोजन करता रहता है।

शफीक चैधरी
समाज सेवी/सदस्य
9795787327,9415553691

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button