उत्तर प्रदेश

काकोरी शहीदों के बलिदान की 92 वीं वर्षगांठ पर शहीद स्मारक पर भव्य कार्यक्रम

काकोरी शहीदों के बलिदान की 92 वीं वर्षगांठ पर शहीद स्मारक पर भव्य कार्यक्रम

कार्यक्रम को लेकर प्रशासन की तैयारियां पूरी,

नगर पंचायत स्मारक को चमकाने में लगा,
कवि सम्मेलन एवं कौमी मुशायरा आज,
एसडीएम सदर ने किया औचक निरीक्षण,

रिपोर्ट-पंचदेव यादव

लखनऊ।ककोरी के बाजनगर गांव स्थित शहीद स्मारक वह जगह है।जहां क्रान्ति के वीर नायकों ने सपना अदम्य साहस दिखाते हुए चलती ट्रेन रोक ली थी।ट्रेन में मौजूद अंग्रेजी सरकार का खजाना देश हित मे छीन लिया था।इसी स्मारक पर 19 दिसम्बर को काकोरी शहीदों के बलिदान की 92 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आज से हर वर्ष की भांति यहां पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।स्वाधीनता संग्राम में इतिहास प्रसिद्ध काकोरी केस से जुड़े क्रांतिवीर पण्डित राम प्रसाद बिस्मिल, अशफ़ाक़ उल्ला खाँ वारसी,’हसरत’,राजेंद्र नाथ लाहिड़ी एवं ठाकुर रोशन सिंह के बलिदान के 92 वर्ष पूरे हो रहे हैं।इसी केस से जुड़े क्रांतिकारी शहीद शिरोमणि चन्द्र शेखर आजाद के बलिदान की 89 वर्ष पूरे हो रहें है।समारोह का आयोजन काकोरी शहीद स्मारक विकास एवं संरक्षण समिति लखनऊ व शहीद स्मृति समारोह समिति एवं स्थानीय विद्यालययों के संयुक्त तत्वावधान में मनाया जा रहा है।इसके लिए यहां की खास तौर से साफ सफाई और रंगाई-पुताई का कार्य नगर पंचायत काकोरी द्वारा कराया गया है।कुछ दिन पहले तक धूल खा रहे स्मारक के इर्द-गिर्द जंगली घास,पतवार उग आई थी।जिसे साफ कर स्मारक को चमका दिया गया है।कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है।तैयारियों को लेकर सोमवार को उपजिलाधिकारी सदर सूर्यकान्त त्रिपाठी ने स्मारक का निरीक्षण किया।दिन भर नायब तहसीलदार काकोरी,राजस्व निरीक्षक व अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत काकोरी दिनेश प्रताप सिंह एवं उनकी टीम तैयारियों को लेकर शहीद स्मारक पर लगी रही।शहीद स्मृति समारोह समिति,उत्तर प्रदेश महामंत्री उदय खत्री ने बताया कि 19 दिसम्बर को कार्यक्रम में मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम,जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश,एसएसपी कलानिधि नैथानी,एडीएम प्रशासन,पूर्व मंत्री भगवती सिंह,सांसद कौशल किशोर,विधायक जयदेवी कौशल,विधायक सुरेश श्रीवास्तव,पूर्व विधायक मो.इरशाद खान,पूर्व विधायक डॉ जगदीश चन्द्रा,पूर्व मेयर दाऊजी गुप्ता,नगर पंचायत अध्यक्ष असमी खान सहित आदि जन प्रतिनिधि के सम्लित होने की संभावना एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजन उपस्थित रहने की है।अध्यक्षता जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश व संचालन उपजिलाधिकारी सदर सूर्यकान्त त्रिपाठी व शहीद पुत्र उदय खत्री करेंगे।कर्यक्रम में कोई कसर न रह जाय।इसके लिए दिन भर आलाधिकारियों का यहां पर सोमवार को आना जाना लगा रहा।
काकोरी कांड के शहीदों की याद में बने शहीद स्मारक पर काफी प्रयासों के बाद जर्जर शहीद मन्दिर व बदहाल स्मारक का जीर्णोद्धार एवं सौंदयरीकरण का काम आज भी अधूरा है।जीर्णोधार के नाम पर स्मारक परिसर में काकोरी कांड व शहीदों की जीवन संघर्ष से जुडी गथाएं दिखाने के लिए एक एम्फी थिएटर यानी खुले थिएटर(म्यूजियम सेंटर) सहित पुरानी बाउंड्री,ट्रायलेट, लाइब्रेरी,पार्किंग,गेट,इंटर लॉकिंग,गार्ड रूम के सौंदर्यीकरण का निर्माण कार्य पूरा हो गया है।शहीद मन्दिर का चबूतरा आज भी जर्जर अवस्था मे है।जानकारी के अनुसार पूर्व सपा सरकार में पास हुए करीब 498.36 करोड़ रुपये के बजट से यह निर्माण कार्य उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड(पैकफेड) द्वारा कराया गया है।काकोरी कांड की हर वर्ष गांठ पर व शहीद दिवस पर आने वाले अधिकारीगण व जनप्रतिनिधियो से बदहाल स्मारक के जीर्णोद्धार व सौंदयरी करण की मांग की जाती थी।जिम्मेदार भी वादा कर भूल जाते थे।लेकिन बीते शहीद दिवस पर तत्कालीन राज्यपाल राम नाईक के प्रयास से पिछली सपा की अखिलेश यादव सरकार ने स्मारक के लिए 498.36 करोड़ का बजट पास किया था।स्मारक के दक्षिण दिशा की ओर ट्रैन की पटरी की तरफ करीब 10 हज़ार वर्ग फिट में एक बड़ा हाल व एम्फी थिएटर का निर्माण कराया गया है।थिएटर में 1000 वर्ग फिट की एक स्क्रीन है।स्क्रीन के सामने की ओर जीनानुमा सीढ़ी हैं।जिन पर आने वाले लोग बैठ कर खुले थिएटर में देश भक्ति व शहीदों से जुडी फिल्मे या डॉक्यूमेंट्री देख सकेंगे।काकोरी कांड की वर्षगांठ समेत अन्य अवसरों पर थिएटर चलेगा।साथ ही स्मारक की बाउंडरी वाल,पुताई,लाइट के खम्भे,सोलर लाइट एक गार्ड रूम समेत कई जीर्णोद्धार के शहीद मंदिर को छोड़ कर सारा काम पूरा हो चुका हैं।जिससे यहां पर पर्यटक की संख्या बढ़ेगी।आज मंगलवार को यहां पर वीर रस कवि सम्मेलन एवं कौमी मुशायरा का आयोजन होगा।गुरुवार 19 दिसंबर को सुबह नौ बजे से श्रद्धांजलि समारोह,देश भक्तिपूर्ण संस्कृतिक कार्यक्रम, अभिलेख प्रदर्शनी एवं काकोरी शहीद स्मृति युवा मेला का आयोजन होगामेला कार्यक्रम में बाबू त्रिलोकी सिंह इण्टर कालेज,एग्जार्ट मांटेसरी स्कूल,रेवरी विवेकानन्द इंटर कालेज,काकोरी शहीद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सहित आदि स्कूलों के छात्र-छात्रएं बड़ी संख्या में सम्लित होंगे।
सोमवार को काकोरी शहीद मन्दिर से राष्ट्रीय शहीद मेला चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा अमर शहीद श्रद्धांजलि शहीद रज कलश यात्रा शुभारंभ हुआ।जो विभिन्न शहीद स्थलों पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए 19 दिसम्बर को इंडिया गेट अमर जवान ज्योति पर श्रद्धांजलि देने के बाद भगत सिंह पार्क दिल्ली पर समापन होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button