अंजुमन द्वारा आयोजित नशिस्त कार्यक्रम हुआ सम्पन
हमे सैराब कर देंगे पिला कर जाम उल्फत का
अंजुमन द्वारा आयोजित नशिस्त कार्यक्रम हुआ सम्पन
रुदौली| बीती रात रुदौली नगर के शेखाना वार्ड में एक नशिस्त का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता मास्टर शमीम हैदर वा संचालन शकील रूदौलवी ने किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से अरशद शाद, निसार रूदौलवी, सलीम हमदम, अफ़रोज़ दिलकश, वा जॉन खादिम आदि शायरों ने अपने क़लाम पेश किए इसके अलावा कार्यक्रम के संयोजक असद उस्मानी ने अपना क़लाम- जब आ जायेगी महशर में ज़बाने प्यास से बाहर,
हमे सैराब कर देंगे पिला कर जाम उल्फत का।
पढ़कर श्रोताओं को मंत्र मुगध कर दिया, इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता एखलाक राजा ने बताया कि अयोध्या जनपद का रुदौली क़स्बा दौरे क़दीम ही से शेरो शायरी का मरकज़ रहा है, विश्व प्रख्यात शायर असरारुल हक़ मज़ाज़ रूदौलवी जैसे शायर का जन्म इसी रुदौली की धरती पर हुआ, उन्होंने बताया कि मज़ाज़ रूदौलवी का शुमार चोटी के शायरों में होता है,
उनका लिखा हुआ तराना ये मेरा चमन आज भी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पढ़ा जाता है, यहाँ के लोग मज़ाज़ साहब के मिशन को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं, कार्यक्रम के आयोजक असद उस्मानी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम उर्दू की तहज़ीब को बरक़रार रखे हुए है। अंत मे उन्होंने सभी का शुक्रिया अदा किया, इस मौके पर नूर मोहम्मद, आमिर अफ़ज़ाल सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।