उत्तर प्रदेशलखनऊ

जोगानी रेइनफोर्समेन्ट ने भारत में क्रेक कंट्रोल के लिए कांक्रीट एवं कन्स्ट्रक्शन फाइबर पोली फाइबर 3 S लॉन्च किया

जोगानी रेइनफोर्समेन्ट ने भारत में क्रेक कंट्रोल के लिए कांक्रीट एवं कन्स्ट्रक्शन फाइबर पोली फाइबर
3 S लॉन्च किया

लखनऊ, 21नवंबर 2021: जोगानी रेइनफोर्समेन्ट ,जो की कांक्रीट और कन्स्ट्रक्शन फाइबर बनाने वाली भारत की अग्रसर कम्पनी है। अपना अद्यतन तकनीकी पोलीफाइबर 3 S लान्च किया है। भारत में जो रफ्तार के साथ बॉंधकाम एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर जैसे की रोड, ब्रीज, औद्योगिक इकाइयों का तेज रफ्तार से निर्माण हो रहा है। कांक्रीट एवं बांधकाम को दरारे रहित, टिकाऊ एवं आंतरिक रूप से मजबूत बनाने के लिए जोगानी रेइनफोर्समेन्ट के इंजीनियरिंग फाइबर की आवश्यकताएं भी बढ़ रही है।
महेश कुमार के कुशल नेतृत्व में जोगानी उद्योग समूह टेक्निकल टेक्सटाइल पोलीप्रोप्लिन फाइबर, इन्जीनियरिंग फाइबर और अद्यतन तकनीकी पोलीफाइबर 3S के क्षेत्र में अग्रसर कार्य कर रहा है। जोगानी रेइनफोर्समेन्ट ISO 9001 और ISO 140001 एवं अमेरिकी गुणवत्ता मानक ASTMC1116 प्रमाणित उत्पादन बना रही है। श्री महेश कुमार को अनेक पुरस्कार एवं सम्मान प्राप्त हुए है, हाल ही मे इकोनोमिक टाइम्स आइकन 2021-टाइम्स ऑफ इन्डिया ग्रुप द्वारा दिया गया है। जोगानी रेइनफोर्समेन्ट द्वारा प्रस्तुत पोली फाइबर 3 S सब तरह के बांधकाम एवं निर्माण कार्य में दरारों से बचाने और टिकाऊपन एवं मजबूती बढ़ाने का कार्य करते हैं। सभी तरह के PQC, PCC, RCC, FRC प्लास्टर, प्रीक्रास्ट आर्टीकल,मोर्टार आदि में, जोगानी पोलीफाइबर 3 S उपयोग में लाये जाना चाहिए।
आज जोगानी रेइनफोर्समेन्ट भारत की सभी अग्रणी बांधकाम कम्पनियों को अपने उत्पाद दे रहे हैं। अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड,  ACC सीमेन्ट, IJM RMC, HIL, L&T आदि कम्पनियॉं जोगानी फाइबर के इस्तेमाल से क्रेक कंट्रोल कर रही है। जोगानी पोली फाइबर 3 S सीमेन्ट, कांक्रीट का माइक्रो सेकेंडरी रेइनफोर्समेन्ट प्रदान करती हैं। करोड़ो की संख्या में सूक्ष्म फाइबर सब तरह फैल कर तनाव सामर्थ्य बढ़ाते है, जिससे दरारों की सम्भावना काफी घट जाती है। बांधकाम दरारे रहित, टिकाऊ और मजबूत रहता है , सालो-साल भारत में बड़ी संख्या में निर्माण के कार्य हो रहे हैं, जोगानी पोली फाइबर 3 S उनको दरारे रहित बनाने की नवीन तकनीक है, सभी अच्छी गुणवत्ता वाले रोड, ब्रीज, बांधकाम में रेइनफोर्समेन्ट फाइबर इस्तेमाल में लाये जाने चाहिए।
जोगानी उद्योग समूह अंतरराष्ट्रीय मार्केट अमेरिका, रूस, अफ्रीका आदि में विस्तार की योजनाओं पर कार्य कर रहा है। बांधकाम इन्फ्रास्ट्रक्चर का क्षेत्र भारत में दिन रात विस्तारित हो रहा है। सीमेन्ट कन्स्ट्रक्शन  केमिकल से जुड़े व्यापारी जोगानी फाइबर की स्थानीय डीलरशिप के लिए joganihelpline@gmail.com पर ईमेल कर सकते है अथवा 9107690690 पर व्हाट्सऐप पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button