उत्तर प्रदेशलखनऊ

डाक टिकटों के माध्यम से विश्व में बढ़ रही गाँधी जी की विरासत – उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा

डाक टिकटों के माध्यम से विश्व में बढ़ रही गाँधी जी की विरासत – उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा

लखनऊ जीपीओ में 3 दिवसीय गाँधी डाक टिकट प्रदर्शनी “अहिंसापेक्स” का उप मुख्यमंत्री ने किया समापन

गाँधी जी के प्रथम लखनऊ आगमन की स्मृति में जारी हुआ विशेष डाक आवरण

रिपोर्ट पंचदेव यादव


महात्मा गाँधी विश्व के उन महान नेताओं में शामिल हैं जिन्होंने अपने विचार और कर्म से पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। दुनिया के तमाम देशों ने बापू की 150वीं जयंती पर डाक टिकट जारी करके उनकी विरासत व मूल्यों को आगे बढ़ाने का कार्य किया है। गाँधी जी पर जारी डाक टिकटों के माध्यम से युवा पीढ़ी उनके व्यक्तित्व के तमाम आयामों से रूबरू हो प्रेरणा पा रही है। उक्त उद्गार उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने लखनऊ जीपीओ में आयोजित तीन दिवसीय गाँधी डाक टिकट प्रदर्शनी “अहिंसापेक्स-2019” के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किये। उत्तर प्रदेश के चीफ पोस्टमास्टर जनरल श्री कौशलेन्द्र कुमार सिन्हा और निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव के साथ डॉ. शर्मा ने महात्मा गाँधी के चारबाग, लखनऊ में प्रथम आगमन और स्वच्छता ही सेवा (एक कदम प्लास्टिक मुक्त भारत की ओर) पर विशेष आवरण व विरूपण भी जारी किया। फिलेटली और अन्य प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित भी किया गया।


डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि, हिंसा को परम धर्म मानते हुए गाँधी जी ने शांति, बंधुत्व, सहिष्णुता, विकास और एकता पर जोर दिया। समाज के हर वर्ग के प्रति उनकी संवेदना में सर्वहित की भावना झलकती है। सतत विकास के साथ-साथ उन्होंने समावेशी विकास पर भी जोर दिया। ‘स्वच्छ्ता ही सेवा’ के प्रति लोगों को जागरूक करके गाँधी जी के विचारों को सरकार मूर्त रुप दे रही है।

उत्तर प्रदेश परिमण्डल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल श्री कौशलेन्द्र कुमार सिन्हा ने कहा कि, गाँधी जी का जीवन दर्शन समग्रता और समता का जीवन दर्शन है। समाज में सकारात्मक बदलाव के लिए गाँधी जी के विचार आवश्यक हैं।

लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि, गाँधी जी पर जारी डाक टिकट पूरी दुनिया में घूमते हुए उनके विचारों व संदेशों का प्रसार कर रहे हैं। पीढ़ी दर पीढ़ी ये डाक टिकट बापू की सोच को नवाचार के साथ प्रस्तुत करते हैं।

ये हुए सम्मानित :-

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने फिलेटली में श्रेष्ठ प्रदर्श हेतु पूनम गुप्ता, के.सी. गुप्ता आदित्य सिंह सीनियर वर्ग तथा अर्पिता जूनियर वर्ग में प्रथम को क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय सम्मान से पुरस्कृत किया। फिलेटली सेमिनार राज, स्नेहा, सृष्टि, प्रतियोगिता क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय सम्मान से पुरस्कृत में एवं प्रश्नोत्तरी में प्रत्युष, अवि तथा साक्षी क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय सम्मान से पुरस्कृत डिजाइन प्रतियोगिता में विवेक, चेष्टा, आस्तित्व, क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय सम्मान से पुरस्कृत पिक द स्टैम्प एन्ड स्पीक प्रतियोगिता अनुभव सृष्टि लक्षित वर्मा क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय सम्मान से पुरस्कृत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति हेतु जवाहर नवोदय विद्यालय, लखनऊ के विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

इस दौरान सभी अतिथियों का स्वागत लखनऊ जी.पी.ओ. के चीफ पोस्टमास्टर आर.एन.यादव ने किया तथा सहायक लखनऊ मंडल के प्रवर अधीक्षक डाकघर आलोक ओझा, प्रवर अधीक्षक रेल डाक सेवा बी.पी.त्रिपाठी, सहायक अधीक्षक रत्ना कुमारी, सुनील कुमार, उमेश कुमार, धर्मेन्द्र मिश्रा, सचिन कुमार, कोमल दयाल, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे |

चीफ पोस्टमास्टर

लखनऊ जीपीओ, लखनऊ-226001

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button