उत्तर प्रदेशलखनऊ

देशभर में एक साल के अंदर शॉप्‍सी ऐप के दोगुना हुये डाउनलोड, आंकड़ा 200 मिलियन दर्ज

देशभर में एक साल के अंदर शॉप्‍सी ऐप के दोगुना हुये डाउनलोड, आंकड़ा 200 मिलियन दर्ज

लखनऊ। भारत में सबसे तेजी से बढ़ रहा हाइपर वैल्‍यू प्‍लेटफार्म शॉप्‍सी देश के टियर 2 एवं टियर 3 प्लस क्षेत्रों में 200 मिलियन से अधिक ऐप डाउनलोड दर्ज होने का जश्‍न मना रहा है। इससे पहले, हाल में शॉप्‍सी ने अपनी दूसरी वर्षगांठ के सिलसिले में, प्‍लेटफार्म पर मैगा एनीवर्सटी सेल भी घोषित की थी। सेल के दौरान, प्‍लेटफार्म पर बिकने वाली उपभोक्‍ता वस्‍तुओं में 2ग्वृद्धि दर्ज हुई जिनमें साड़‍यिं, पुरुषों की टी-शर्ट्स और कुर्तियां सबसे आगे रहीं। शॉप्‍सी के प्रमुख कपिल थिरानी ने कहा, ’’शॉप्‍सी में हम भारतीयों को किफायती कीमतों पर, मात्र एक बटन दबाने भर से सैंकड़ों किस्‍मों के उत्‍पादों को उपलब्‍ध होने का शानदार अनुभव दिलाते हुए सशक्‍त बनाना चाहते हैं। शॉप्‍सी देशभर में ग्राहकों की पहुंच आसान बनाने पर ध्‍यान दे रहा है और साथ ही, ग्राहकों को तरह-तरह के विकल्‍पों में से मनपसंद का चुनाव करने की आजादी भी दे रही है। शॉप्‍सी के दो वर्ष पूरे होने की उपलब्धि का जश्‍न मनाते हुए, हमने हाल में अपने प्‍लेटफार्म पर मैगा एनीवर्सटी सेल शुरू की ताकि हमारे ग्राहकों के बीच खुशियों का संचार किया जा सके। शॉप्‍सी की टीम के लिए, इस सफर की शुरुआत से लेकर अब तक का विस्‍तार अभिभूत करने वाला है, और प्‍लेटफार्म को इतने अधिक ग्राहकों द्वारा पसंद किया जाना ही हमारे ग्राहकों की बदलती जरूरतों और अपेक्षाओं की कसौटियों पर खरा उतरने के लिए हमारी प्रेरणा है। शॉप्‍सी विक्रेता और के संस के प्रॉपरायटर सनी सिधवानीका कहना है, मेरा प्रमुख पोर्टफोलियो एथनिक प्रोडक्‍ट्स का है और मैंने अपने कारोबार को अन्‍य सभी ऑनलाइन प्‍लेटफार्मों से हटाकर शॉप्‍सी पर शिफ्ट कर लिया है क्‍योंकि इस पर न सिर्फ कारोबार करने की लागत सबसे कम है बल्कि यहां सबसे बेहतरीन मार्केट सपोर्ट भी मिलता है। शॉप्‍सी से जुड़ने के बाद, मैंने इसकी टीम से मिले इनपुट और फीडबैक के आधार पर 50 से अधिक अनूठे डिजाइनों को लॉन्‍च किया है तथा 60 प्रतिशत से अधिक डिजाइन कन्‍वर्जन दर भी दर्ज करायी, जो वाकई शानदार है। पिछले 10 महीनों में, मेरे कारोबार में 10 गुना बढ़त हुई है, और शॉप्‍सी पर दो दिवसीय मैगा एनीवर्सटी सेल ने इसमें अहम् योगदान किया है।’’किफायत और मूल्‍यों को लेकर सजग ग्राहकों ने पिछले दो वर्षों में शॉप्‍सी पर लगातार मांग बढ़ायी है, इनमें 60 प्रतिशत से अधिक ग्राहक देश के टियर 3 मार्केट्स से आते है। प्‍लेटफार्म पर आकर्षक कीमतों पर उपलब्‍ध उत्‍पाद, फ्लिपकार्ट ब्रैंड का भरोसा और कई ग्राहक-केंद्रित फीचर्स जैसे कि वॉयस एवं इमेज सर्च, क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्‍ध इंटरफेस तथा सबसे प्रमुख एआई प्आधारित चैटबॉट्स ने इस प्‍लेटफार्म को लोकप्रियता दिलाने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभायी है। शॉप्‍सी देशभर के दूरदराज के कोने-कोने में ग्राहकों के लिए एक्‍सेस, वैल्‍यू और किफायती चयन की सुविधा उपलब्‍ध कराने के लक्ष्‍य को साकार करने की दिशा में कार्यरत है। पिछले दो वर्षों में ही इसने उल्‍लेखनीय बढ़त दर्ज कराते हुए, जनवरी से जून के दौरान अपनी वर्ष-दर-वर्ष परफॉरमेंस को दोगुना किया है। प्‍लेटफार्म ने अपने ग्राहकों तथा विक्रेताओं के लिए पहुंच और सुगमता बढ़ाकर अनगिनत शॉप्‍सी सैलर्स को लखपति बनाया है। जुलाई 2021 में लॉन्‍च, शॉप्‍सी पर ग्राहकों के लिए किफायती कीमतों पर तरह-तरह के उत्‍पादों को उपलब्‍ध कराया गया है और इसे फ्लिपकार्ट ग्रुप की स्‍पीड तथा भरोसे के रूप में समर्थन प्राप्‍त है। आज शॉप्‍सी देशभर में,19,000 से अधिक पिन कोडों पर 800 से अधिक श्रेणियों में 160 मिलियनप्रोडक्‍ट्स उपलब्‍ध करा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button