उत्तर प्रदेशफ़ैज़ाबाद

प्रशासन की मुश्तैदी से सकुशल सम्पन्न हुआ मोहर्रम की दसवीं का जुलूस,प्रशासन ने ली चैन की साँस

गमजदा माहौल में इमाम बाग़ व् दूधाधारी में दफ्न किये गये ताजिया

या हुसैन या हुसैन की सदाओं के मध्य शिया समुदाय के लोगों ने किया मातम

क्षेत्राधिकारी रूदौली व कोतवाल रूदौली पुलिस बल के साथ जुलूस में

रिपोर्ट-इमरान खान/अब्दुल जब्बार

भेलसर(फैजाबाद)मुहर्रम की 10 तारीख को गमजदा माहौल में जुलूस निकालकर रूदौली के इमाम बाग़ व् दूधाधारी में ताजिया दफ्नाए गये।या हुसैन या हुसैन की सदाओं के बींच मातम करते हुए शिया समाज लोगों ने ताज़िया का जुलूस निकाला और इमाम बाग़ में जाकर ताजिया को दफ्न किया।वहीँ दूसरा ताज़िया का जुलूस नवाब बाजार से होता हुआ दूधाधारी पर समाप्त हुआ और वही ताज़िया दफ़न हुआ।

बतादें कि मोहर्रम का महीना पैग़म्बरे इस्लाम हज़रत मो0 मुस्तफा स0 के नवासे हजरत इमाम हुसैन व उनके 72 साथियों की कर्बला में भूंख और प्यास से हुई शहादत की याद में निकाला जाता है।यजीदी सेनाओं ने कर्बला के मैदान के रेगिस्तानी इलाके में हजरत इमाम हुसैन और उनके 72 साथियों जिसमें औरते और छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल थे को चारो तरफ से घेर लिया था और तीन दिनों तक पानी और रसद तक नहीं पहुंचने दिया।

खुले मैदान में भूंख प्यास से तड़प-तड़प कर हजरत इमाम हुसैन और उनके 72 साथियों ने एक-एक कर खुदा की राह पर चलने की दुआ करते हुए हक़ व् इंसाफ के लिए मौत को गले लगा लिया था।
मोहर्रम की 10 तारिख के जुलूस को सकुशल शान्तिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में रूदौली के उपजिला मजिस्ट्रेट टी पी वर्मा,क्षेत्राधिकारी अमर सिंह,कोतवाल विश्वनाथ प्रसाद यादव,वरिष्ठ उपनिरिक्षक शमशाद अली,चौकी इंचार्ज नयागंज आईपी यादव सहित समस्त पुलिस बल व् महिला पुलिस मुस्तैदी के साथ शुरू से आखिर तक डटे रहे।वहीँ राजस्व विभाग से शोभाराम यादव व् सुभाष चंद्र मिश्रा भी पुलिस के साथ गश्त करते नज़र आये

इस मौके पर काफी तादाद में लोगों ने सबील आदि का भी इंतिज़ाम भी किया।पूर्व मंत्री सै0 अब्बास अली ज़ैदी उर्फ़ रुश्दी मिया,चेयर मैन जब्बार अली,मो0 अतीक खान,ग़ज़ाली मियां, सभासद ग़ुलाम अन्सारी,अब्दुल जब्बार,हाजी अमानत अली,जान मो0,हाफिज सबाहुद्दीन,पूर्व सभसाद अख्तर अली खान,मो0 हमीम खान,उस्मान अन्सारी,मालिक अंसार,हसन शेख,मुक़ीम चुन्ने,शाह नेवाज शानू,शकील न्यू कालेज,सै0 अली मियां,शरीफ असलम,अतीक बेकरी आदि लोगो ने जुलूस शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने में पूरा सहयोग दिया।
भेलसर में ताज़िया का जुलूस तकिया और भेलसर गाँव से होकर निकला जो पूर्ण रूप से शांति पूर्वक रहा।

यहां सुबह से ही भेलसर चौकी प्रभारी विनोद सिंह,उपनिरीक्षक रणजीत सिंह तथा हमराही सिपाहियों गौरव सिंह,दानवीर सिंह पुलिस बल के लोग डटे रहे।भेलसर में दसवीं मोहर्रम का जुलूस ताजिये के साथ सुबह करीब 10 बजे से निकलना शुरू हुआ। तकिया गांव का जुलूस भी भेलसर गांव पहुँचा जहाँ सैकेड़ो की तादाद में लोग शामिल हुए।भेलसर सहित अन्य गाँव कूढासादात,अहिरौली,अल्हवाना,सरायपीर आदि गांवों में सैकड़ो ताजिये दारो ने जुलूस निकालकर या हुसैन की सदाओ के साथ अपने-अपने क्षेत्र के कर्बला पहुंचकर ताजिया को सुपर्देखाक किया।यहाँ भेलसर प्रधान प्रतिनिधि मो0 अनीस,क्षेत्र पंचायत सदस्य अरशद हुसैन,पुलिस मित्र मो शाहनेवाज़,मामून अख्तर उर्फ बल्लू,मो अहमद उर्फ सम्मू,आम आदमी पार्टी प्रभारी मो ज़फर,इमरान कुरैशी,मो इरफान,आसिफ शेख,मेहताब अनवर,पूर्व प्रधान कमलेश कुमार, श्रीचंद आदि लोगो का काफी योगदान रहा।

शुजागंज चौकी क्षेत्र के हलीमनगर न्यायपंचायत के समस्त गांव में आज मुहर्रम का त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ।सभी ग्राम सभाओं के ताजियादारो ने जुलूस को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने में विशेष योगदान दिया।जिसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली।लोगो ने अस्त्र शस्त्र का प्रयोग करके हैरतंगेज कलाबाज़ी का नमूना पेश किया।या अली या हुसैन की सदा से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।क्षेत्राधिकारी रूदौली अमर सिंह,कोतवाल रूदौली विश्वनाथ प्रसाद यादव ने मौके पर पहुंच कर स्थित का जायजा लिया।

इस मौके पर शुजागंज चौकी प्रभारी राजेश कुमार मिश्रा,प्रशिक्षु दरोगा अविनाश प्रताप सिंह,कांस्टेबल लौकुश चौहान,बियन सिंह, हसनामऊ प्रधान अंजुम खान,हलीमनगर प्रधान प्रतिनिधि शकील खान,कोपेपुर प्रधान प्रतिनिधि बब्लू खान, कांग्रेस के लोकप्रिय नेता रंजीत सिंह,लेखपाल रामवृक्ष मौर्य,मो इरफान,आफाक अहमद सहित हज़ारो की तादाद में लोग उपस्थित रहे।
मवई क्षेत्र में अकीदत और एहतराम के साथ विभिन्न गांव में मोहर्रम मनाया गया।जो शांति एवं व्यवस्था पूर्वक सकुशल सम्पन्न हुआ।इस मौके पर ताजियादारों ने अपने पारम्परिक स्थल पर ताजिया रखी।श्रद्धालुओं ने मर्शिया ख्वानी करते हुए मातम किये।मवई नेवरा,संडवा में अधिक संख्या में भीड़ रही।पुलिस प्रशासन की ओर से इस पर्व को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिये चाक चौबन्द व्यवस्था की थी।हल्का तथा ग्रामवार उप निरीक्षक सिपाही,होमगार्ड तैनात किये गये थे।कई जगहों पर पुलिस द्वारा नामित एसपीओ पुलिस का सहयोग करते देखे गये।ग्राम संडवा में उपनिरीक्षक दिवाकर यादव अपने हमराही के साथ मुस्तैद रहे।

नेवरा में उप निरीक्षक विनय सिंह,सिपाही अशोक यादव तथा सतीश कुमार अपनी ड्यूटी को अंजाम दे रहे थे।सैदपुर के अंतर्गत आने वाले गाँवो में जहाँ पर ताजियादारी की जाती है वहाँ पर चौकी इंचार्ज नंदहौसिला यादव,उप निरीक्षक संजय यादव भ्रमणशील रहे।चौकी इंचार्ज नंदहौसिला यादव ने बताया कि सैदपुर में ताजिया दो शिफ्टों में दफन की गयी।बताया कि सैदपुर गांव में ताजिया जुलूस में लगभग दस हजार की भीड़ थी।

इसी तरह बाबा बाजार के अंतर्गत आने वाले गांव चंद्रामऊ,तेर,गनेशपुर,उमापुर,बहांपुर,मीरमऊ आदि गाँवो में चौकी इंचार्ज राजेश कुमार गुप्ता ने भ्रमण कर शांति व्यवस्था की स्थिति का जायजा लेते रहे।चौकी इंचार्ज राजेश गुप्ता ने बताया कि चौकी क्षेत्र में जिन गांवों में ताजियादारी की जाती है वहां पर पुलिस कर्मियों की तैनाती की गयी थी।थानाध्यक्ष मवई रिकेश कुमार सिंह शान्ति व्यवस्था ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों व ताजिया जुलूसों का सतत पर्यवेक्षण करते रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button