उत्तर प्रदेश

प्रसपा के संविधान बचाओ-देश बचाओ संकल्प उपवास एवं धरना की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक

प्रसपा के संविधान बचाओ-देश बचाओ संकल्प उपवास एवं धरना की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक

रिपोर्ट-पंचदेव यादव
लखनऊ।नागरिकता संशोधन विधेयक एनआरसी विवाद और सर्वोच्च न्यायालय,सीबीआई व चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्थाओं पर हो रहे हस्तक्षेप व हमले के विरोध में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) की आगामी 18 दिसम्बर दिन बुधवार को हजरतगंज स्थित जीपीओ पार्क में ‘संविधान बचाओ-देश बचाओ’ के संकल्प के साथ सांकेतिक उपवास व धरने का आयोजन करेगी।सोमवार को कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर प्रदेश कार्यालय पर प्रमुख महासचिव आदित्य यादव की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।उक्त निर्णय प्रसपा की कोर समिति की बैठक में लिया गया।बैठक को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव आदित्य यादव ने कहा कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 14 के मुताबिक राज्य,भारत के राज्यक्षेत्र में किसी व्यक्ति को विधि के समक्ष समता से या विधियों के समान संरक्षण से वंचित नहीं करेगा।कानून के सामने सब बराबर हैं।श्री यादव ने कहा कि अनुच्छेद 14 में ‘व्यक्ति’ शब्द का उल्लेख है।ध्यान रहे यह अधिकार नागरिक ही नहीं सभी व्यक्तियों को प्राप्त है।इसका अर्थ यह है कि देश में रहने वाले किसी भी व्यक्ति को विधियों के समान संरक्षण से वंचित नहीं किया जा सकता,भले ही वह भारतीय गणराज्य का नागरिक न हो।ऐसे में देश में रह रहे किसी विदेशी नागरिक को धर्म के आधार पर आश्रय से वंचित करना गलत है।उन्होंने ने कहा कि गलत आर्थिक नीतियों ने देश की अर्थव्यवस्था को कमजोर कर दिया है।जीएसटी की जटिलता व नोटबंदी से अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक असर हुआ है।आर्थिक मंदी व बेरोजगारी से लड़ने की जगह भारतीय जनता पार्टी भावनात्मक मुद्दे उठा रही है।यह शर्मनाक है कि महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध के मामलों में उत्तर प्रदेश का रिकार्ड बेहद खराब हो गया है।किसानों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य भी नहीं मिल रहा है व जिला/स्थानीय स्तर पर भ्रष्टाचार चरम पर है।बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष सुंदरलाल लोधों,सैय्यदा शादाब फातिमा,कुंवर राम सिंह यादव,शारदा प्रताप शुक्ला,राम नरेश यादव,सैय्यद मकसूद अशरफ,जर्रार हुसैन,रंजीत सिंह यादव,प्रेम प्रकाश वर्मा,अजय कुमार त्रिपाठी मुन्ना,विनीत शुक्ला बीनू,गौतम राणे सागर,चौधरी मुलतान सिंह यादव,शान्ती यादव सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button