उत्तर प्रदेशलखनऊ

फैशन इन स्टाईल प्रदर्शनी में अनेक विभूतियां सम्मानित

फैशन इन स्टाईल प्रदर्शनी में अनेक विभूतियां सम्मानित

लखनऊ , 30 अक्टूबर 2023। फेस्टिव सीजन में राम कथा पार्क सेक्टर जे- आशियाना में आद्रिका के तत्वावधान और जे पी एस स्टार 11 और इम्पल्स सिने एंटरटेनमेंट के सहयोग से चल रहे फैशन इन स्टाईल प्रदर्शनी की अंतिम समापन संध्या में अनेक विभूतियां सम्मानित हुईं।

संगीत से सजे कार्यक्रम का आरम्भ बूम प्रोडक्शन हाउस के कलाकारों विशाल कुमार, आयुष, आदित्य सिंह, सन्तोष, प्रदीप, उर्मिला, माही, रूबी और ऋषभ ने गणेश वंदना से अपने कार्यक्रम की शुरुआत कर भगवान गणेश जी के चरणों अपनी अगाध श्रद्धा अर्पित की।

भक्ति भावना से परिपूर्ण इस प्रस्तुति के उपरान्त बूम प्रोडक्शन हाउस के कलाकारों ने मार डाला जैसे अन्य फिल्मी गीतों पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। मन को मोह लेने वाली इस प्रस्तुति के उपरान्त हुमा साहू ने कथक नृत्य के पारम्परिक स्वरूपों को प्रस्तुत कर दर्शकों का दिल जीत लिया।

अरविन्द सक्सेना के संयोजन में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि  अनूप गुप्ता प्रदेश महामंत्री भाजपा ने शैलेन्द्र अग्निहोत्री पूर्व ब्लॉक प्रमुख, शशांक सक्सेना एक्टर, उर्मिला साहू नृत्यांगना, प्रदीप दास, वेद तिवारी बीटा बॉक्सर, अभिनव श्याम तिवारी गिटार वादक, दिव्यांश गायक, हुमा साहू कथक नृत्यांगना, राम कृष्ण मिश्रा, सिम्बुल आशिफ अभिनेत्री, श्रीनिक्वाली अभिनेत्री, एस एस राजा, आंचल पान्डेय अभिनेत्री, मोहित कुमार, विनोद प्रसाद गायक, बब्बी शुक्ला गायक, अंकिता बाजपेयी भरतनाट्यम नृत्यांगना, माधुरी सिंह लोक गायिका, डॉ सुरेश सिंह रघुवंशी, डॉ शैलेन्द्र सिंह, आशीष शर्मा दिव्य आशीष योग संस्थान, तनिष्क श्रीवास्तव बाल अभिनेता, नियाज खान अभिनेता, रितिका गुप्ता मॉडल अभिनेत्री, शिवा शुक्ला, आशु चौधरी, पवन विक्रम अभिनेता, सम्राट मौर्य, गौरव कुमार अभिनेता, दिनेश त्रिवेदी, श्वेता श्रीवास्तव लेखिका को पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button