उत्तर प्रदेशलखनऊ

मतदाता जागरण संस्थान ने किया सम्मान समारोह का आयोजन

मतदाता जागरण संस्थान ने किया सम्मान समारोह का आयोजन

जोश मलिहाबादी की स्मृति” में पत्रकार साहित्यकार व समाजसेवी किए गए सम्मानित

लखनऊ।सन.1992 से कार्यरत मतदाता जागरण संस्थान जोकि समाज को जागरूक करने के वास्ते हर मुमकिन कोशिश कर रही होती है, ये समाज में फैले भ्रष्टाचार और कुरीतियों के खिलाफ़ भी कार्य कर रही होती है, और समाज में फैली बुराइयों के खिलाफ़ आवाज़ उठाती रहती हैं,

इसी के साथ समय समय पर ये समाज के उन हस्तियों का जो सामाजिक स्तर पर अपना बेहतरीन योगदान दे रही होती हैं, जिनकी कार्यशैली से समाज का भला हो रहा होता है, उनका उत्साह वर्धन करने के लिए ये संस्था जब तब उनका सम्मान भी कर रही होती है। फिर उन हस्तियों में, कलमकार हों, साहित्यकार हों, समाजसेवी हों, या फिर शासन प्रशासन के अधिकारी हों।
सम्मान समारोह का ऐसा ही शानदार मौक़ा रहा 16 अक्तूबर 2023 की दोपहर यूपी प्रेस क्लब में, शेख़ अब्दुल रहमान (सऊदी अरबिया) की अध्यक्षता में, तथा अतहर काज़मी के बेहतरीन मंच संचालन में मतदाता जागरण संस्थान द्वारा पत्रकारों साहित्यकारों तथा समाजसेवियों को, “कलम रत्न सम्मान” व “मीडिया जोश सम्मान” तथा “राष्ट्रीय जीव सम्मान” से सम्मानित किया गया।
देश विदेश के प्रख्यात शायर जोश मलिहाबादी की स्मृति में उनके नाम से हुए कार्यक्रम में
पत्रकारों को सम्मानित किया गया, जहां प्रिंट मीडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष पत्रकार,अज़ीज़ सिद्दीकी, महामंत्री अब्दुल वहीद, एन.आलम, जमील मलिक, तथा तनवीर सिद्दीकी,को “मीडिया जोश सम्मान” दिया गया, तो लेखक व साहित्यकार डॉक्टर सुलतान शाकिर हाशमी, लेखक व पत्रकार परवेज़ अख़्तर, तथा सम्पादक व लेखक कमरूलहुदा को “कलम रत्न अवॉर्ड” से नवाजा गया, साथ ही समाज के वरिष्ठ समाजसेवियों में अपनी पहचान रखने वाले काशांन.ए.वारिस के संरक्षक अध्यक्ष अरशद मुर्तजा वारसी, महासचिव मोहम्मद इमरान, बैदही वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉक्टर रूबी राज सिन्हा, तथा प्रख्यात डॉक्टर आदर्श त्रिपाठी, श्रद्धा त्रिपाठी, आशा सिंह, रूप कुमार अवस्थी, एस के सिंह, डाo इस्मत ख़ान, तारिक दुर्रानी, तथा गुल राणा को राष्ट्रीय जीव सम्मान से सम्मानित किया गया।
मतदाता जागरण संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर शेख़ सिराज बाबा ने अपने वक्तत्व में कहा कि इस वक्त अपने देश में कई बड़े मुद्दों के साथ एक मुद्दा गाय माता को भी बना दिया जाता है, मिली जुली प्रतिक्रिया से इस पर राजनीति भी हो जाती है, तो मेरा ये मानना है कि गाय यकीनन माता है तो गाय को राष्ट्रीय जीव घोषित किया जाना चाहिए, ताकि छोटे और बड़े हर पैमाने पर स्लॉटर हाऊस बंद होंने चाहिए जहां लाइसेंस की आड़ में इनकी हत्या की जाती है। इनके आयात निर्यात पर भी पूर्णता बंदी होनी चाहिए,
साथ ही ये भी कहा कि हमारी संस्था इस बात पर भी ज़ोर देती है कि पशु यानि जानवर, और अगर हम गाय को माता कह रहे हैं, तो उसको पशु यानि जानवर कैसे कह सकते हैं,
इसलिए हम गाय को राष्ट्रीय जीव कहना और कहलवाना चाह रहे हैं।
और उसकी सुरक्षा चाह रहे हैं!
इसीलिए अपने सम्मान का नाम भी राष्ट्रीय जीव रखा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में काशांन.ए.वारिस के अध्यक्ष अरशद मुर्तजा वारसी,उर्दू एकोडॉमी के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर इस्मत ख़ान, कृषि विभाग के पूर्व डायरेक्टर एस.के सिंह, साहित्यकार डॉक्टर सुलतान शाकिर हाशमी, प्रिन्ट मीडिया वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अज़ीज़ सिद्दीकी, तथा मान्यता प्राप्त पत्रकार के महामंत्री अब्दुल वहीद, रहे इसी के साथ अति विशिष्ट अतिथि के रूप में, मोहम्मद इमरान, परवेज़ अख़्तर,
कमरूल हुदा रहे, साथ ही कई सम्मानित गण मौजूद रहे। मतदाता जागरण संस्थान के राष्ट्रीय सलाहकार स्वामी सर्वेश साई, राष्ट्रीय महामंत्री मजहर अली सिद्दीकी, तथा ज़िला सचिव आमरीन ख़ान के पूर्ण सहयोग से हुए सफ़ल कार्यक्रम के उपरान्त,
अन्त में शेख़ सिराज बाबा ने आए अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए सबको धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button