उत्तर प्रदेशलखनऊ

मैं भी अर्धांगिनी‘ में ईमानदार रिश्ते और प्यार की ताकत की असाधारण कहानी

नये फिक्शन शो को प्रमोट करने नवाबों के शहर पहुंचे अविनाश सचदेव और अदिती रावत

लखनऊ, 16 जनवरी। एक ईमानदार रिश्ते और प्यार की ताकत की असाधारण कहानी है, एंड टीवी का नया फिक्शन शो ‘मैं भी अर्धांगिनी‘। शो को प्रमोट करने लीड कलाकार अविनाश सचदेव और अदिति रावत लखनऊ आये। राजधानी में उन्होंने एक फरवरी 2019 से लागू हो रहे नए सरकारी नियम के तहत एंड टीवी और ज़ी के पैक को सब्सक्राइब करने की अपील की। ‘मैं भी अर्धांगिनी‘ का प्रसारण सोमवार से शुक्रवार रात 9ः30 बजे किया जाएगा। ‘मैं भी अर्धांगिनी‘ शो 21 जनवरी से शुरू हो रहा है।
अविनाश और अदिति ने पत्रकारों को बताया कि एस्सेल विजन प्रोडक्शंस के निर्माण में बना शो ‘मैं भी अर्धांगिनी‘ सच्चे प्यार की एक रोमांटिक कहानी है, जो अनंत है और मौत के बाद भी जिंदा रहता है। यह एक अर्धांगिनी की ताकत को दर्शाता है जिसमें वो अपनी मौत के बाद भी तमाम बुराइयों से अपने पति की रक्षा करती हैं। इस शो में अंजली प्रिया और दीपशिखा नागपाल जैसे टेलीविजन के पॉपुलर चेहरे भी शामिल हैं। ‘मैं भी अर्धांगिनी‘ चित्रा और वैदेही का सफर दिखाता है, जिसमें दोनों एक ही आदमी की रक्षा करने के लिए समर्पित रहती हैं, जिससे वो दोनों ही प्यार करती हैं। यह कहानी माधव (अविनाश सचदेव) और उसकी बचपन की दोस्त वैदेही (अदिती रावत) की जिंदगी में झांकती है। वैदेही का मुख्य मकसद यह है कि वो माधव की पत्नी चित्रा (अंजली प्रिया) की दुखद मौत के बाद माधव की जिंदगी में खुशियां और प्यार वापस लेकर आए। इसके अलावा ‘मैं भी अर्धांगिनी‘ दोस्ती और प्यार का एक अनमोल रिश्ता दिखाता है, जिसमें एक पत्नी के रूप में वैदेही (आदिती रावत) के माधव के प्रति निस्वार्थ प्रेम और प्रयास की कहानी है। यह शो प्रेम की पवित्रता भी दिखाएगा।
अपने किरदार माधव के बारे में एक्टर अविनाश सचदेव ने कहा, ‘‘माधव एक नेक इंसान है, जो अपने दिल में किसी के प्रति कोई दुर्भावना नहीं रखता। वो शर्मीला और संकोची स्वभाव का है और बड़ों की इज्जत करता है, खासतौर से, अपनी मां नीलांबरी की, जबकि वो उसकी सौतेली मां है। माधव अपनी मरी हुई पत्नी चित्रा की यादों और अपनी बचपन की दोस्त वैदेही से मिल रहे निस्वार्थ प्रेम के भंवर में उलझा है। ‘मैं भी अर्धांगिनी‘ बड़ी खूबसूरती से लिखी हुई एक रोमांटिक कहानी है। ‘‘ अविनाश ने कहा कि ‘‘मैं अपील करना चाहता हूं कि वे सभी 1 फरवरी 2019 से शुरू हो रही नई सब्सक्रिप्शन स्कीम के तहत ज़ी समूह के चैनलों को जरूर सब्सक्राइब करें। आखिर पूरे परिवार के मनोरंजन के लिए ज़ी नंबर वन नेटवर्क है और इसमें परिवार के हर सदस्य की पसंद के कार्यक्रम में मौजूद हैं। तो एंड टीवी पर हमारे शो देखते रहने के लिए ज़ी के हिंदी भाषी समूह को चुनकर ज़ी फैमिली पैक – हिंदी एसडी/एचडी खरीदें।‘‘
इस शो में माधव की बचपन की दोस्त वैदेही का रोल निभा रहीं अदिति रावत कहती हैं, ‘‘वैदेही एक सीधी-सादी जवान लड़की है। वो बहुत भोले स्वभाव की है, जो यह मानती है कि हर इंसान दिल का अच्छा होता है। वो जिंदगी से भरी है और सभी उसे चाहते हैं। माधव के प्रति उसका निस्वार्थ प्यार और एक दोस्त के रूप में उसकी जिंदगी में दोबारा खुशियां लाने के उसके समर्पित प्रयास बहुत कम देखने को मिलते हैं जो हमें प्रेरणा देते हैं। वो माधव की जिंदगी में एक अहम भूमिका निभाती है और मैं इस रोल को लेकर बेहद उत्साहित हूं।‘‘
अपनी लखनऊ यात्रा के बारे में अदिति व अविनाश कहते हैं कि ‘‘नवाबों के शहर में यह मेरी पहली यात्रा है और मैं यहां आकर बेहद उत्साहित हूं। मुंह में पानी लाने वाले लजीज जायकेदार व्यंजनों से लेकर इस शहर की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत तक, इसकी हर खूबी शहर के कोने-कोने की खूबसूरती बयां करती है।‘‘

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button