उत्तर प्रदेशलखनऊ

मोटोरोला ने स्मार्टफोन सीरीज में रेज़र 40 अल्ट्रा और रेज़र 40 लॉन्च किये

मोटोरोला ने स्मार्टफोन सीरीज में रेज़र 40 अल्ट्रा और रेज़र 40 लॉन्च किये

लखनऊ। भारत के बेहतरीन 5जी स्मार्टफोन ब्रैंड और फ्लिप फोन के निर्माण में सबसे आगे रहने वाली कंपनी, मोटरोला ने भारतीय स्मार्टफोन के बाजार में एक बार फिर तहलका मचा दिया है। कंपनी ने अपनी फ्लैगशिप रेज़र स्मार्टफोन सीरीज में मोटोरोला रेज़र 40 अल्ट्रा और रेज़र 40 लॉन्च किए हैं। इस घोषणा के साथ ही फोल्‍डेबल स्‍मार्टफोन की स्क्रिप्‍ट को नए सिरे से पेश करने के लिए बाजार में आधुनिक तकनीक और यूजर के खास स्टाइल को दुनिया के सामने पेश करने वाले प्रतिष्ठित रेज़र सीरीज के फोन वापसी हुई है। इस नई फैमिली का हरेक फोन उन आधुनिक उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा करने के लिए बनाया गया है, जो सबसे अलग दिखना चाहते हैं और अपने लिए मॉडर्न फ्लिपफोन का बेस्ट वर्जन चाहते हैं। मोटोरोला ने बॉलीवुड की प्रमुख अभिनेत्री कृति सेनन को शहर में आज हुए लॉन्च इवेंट में अपना नया ब्रैंड एंबेसेडर बनाने की घोषणा की। मोटोरोला एशिया पैसिफिक के एक्‍जीक्‍यूटिव डायरेक्‍टर श्री प्रशांत मणि ने लॉन्‍च के अवसर पर कहा, “मोटोरोला टेक्‍नोलॉजी और नवीनतम आविष्कारों में सबसे आगे रहा है। हम प्रतिष्ठित रेज़र की विरासत के दो नए फोन लॉन्च कर काफी उत्साहित हैं। हमने अपने हर नए प्रॉडक्ट की पेशकश के साथ बाजार में हलचल मचाने की परंपरा को कायम रखा है और सर्वश्रेष्ठता के मानदंड को ऊपर उठाया है। ये आधुनिक डिवाइसेज हमारी प्रॉडक्ट के निर्माण में अपनी सीमाएं लांघने और यूजर को असाधारण डिजाइन और बेजोड़ क्रियाशीलता के साथ बेमिसाल अनुभव देने की दिशा में हमारे अथक प्रयास का प्रतीक है। हमें विश्वास है कि रेज़र 40 अल्ट्रा और रेज़र 40 फोल्डएबल स्मार्टफोन्स के भविष्य को नया आकार देंगे और हमारे मूल्यवान उपभोक्ताओं की आशा से बढ़कर उन्हें कहीं बेहतर प्रदर्शन देंगे। प्रोडक्‍ट की उपलब्‍धता के बारे में अमेज़न इंडिया में वायरलेस एवं होम एंटरटेनमेंट के डायरेक्‍टर श्री रंजीत बाबू ने कहा, “अमेज़न में, हमने हमेशा अपने उपभोक्‍ताओं को सबसे अधिक प्राथमिकता दी है। हम अपने ग्राहकों की जरूरतों और इच्‍छाओं को लगातार समझने की कोशिश करते हैं और उनके अनुभव को बेहतर बनाने के लिए नए-नए तरीके खोजते हैं। हमारा मानना है कि हाई-क्‍वालिटी प्रोडक्‍ट्स का व्‍यापक संग्रह उपलब्‍ध कराना ही इस विज़न को हासिल करने की कुंजी है। और आज, रेज़र 40 सीरीज की पेशकश के साथ, हमने इस दिशा में एक और महत्‍वपूर्ण छलांग लगाई है। हमें प्राइम डे पर मोटोरोला रेज़र40 और 40 अल्‍ट्रा लॉन्‍च करके गर्व हो रहा है और अपने प्रीमियम स्‍मार्टफोन के संग्रह में इस आकर्षक संकलन के साथ हमें अपने ग्राहकों को खुश करने की पूरी उम्‍मीद हैं। मोटोरोला ने आकर्षक और बेहतरीन रंगों में नए रेज़र40 अल्ट्रा को पेश किया है, जिसमें पैंटोनो कलर ऑफ द ईयर 2023, प्रीमियम वीगन लेदर डिजाइन में वीवा मैजेंटा कलर शामिल है। मोटोरोला के डिवाइसेज के लिए यह रंग काफी विशेष है। मैटे फिनिश ग्लास बॉडी के साथ चमकदार काले रंग में भी उपलब्ध है। मोटरोला रेज़40 को प्रीमियम वेजन लेदर फिनिश के साथ तीन ट्रेंडी रंगों में लॉन्च किया गया है। इसमें सेज ग्रीन, कंटेम्‍परेरी ग्रीन टोन, वनीला क्रीम, ट्रू ऑफ वाइट क्लासिक और समर लिलाक कलर शामिल है, यह रहस्यमयी बैंगनी रंग है। दोनों डिवाइसेज एंड्रॉयड 13 पर चलती हैं। यह तीन ओएस अपग्रेड और 4 साल की सुरक्षा के वादे के साथ मिलते हैं। इसमें यूजर की अपनी जरूरतों के अनुसार पर्सनलाइजेशन की सुविधा उपलब्ध है। इसके साथ ही मोटोरोला की पहचान बन चुके सिंपल जेस्चर्स और यूजर्स के अनुकूल एंटरटेनमेंट सेटिंग भी उपलब्ध है। इसके अलावा रेज़र40 अल्ट्रा और रेज़र40 में कई सिक्युरिटी फीचर्स भी दिए गए हैं, जिसमें थिंकशील्ड, मोटो सिक्योर और मोटो कीसेफ शामिल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button