उत्तर प्रदेशलखनऊ

विविध क्षेत्रों में मुकाम हासिल करने वाली महिलाओं का हुआ सम्मान

विविध क्षेत्रों में मुकाम हासिल करने वाली महिलाओं का हुआ सम्मान

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हुआ समारोह

रानी लक्ष्मीबाई महिला सम्मान 2023

नृत्य की विभिन्न प्रस्तुतियों ने मन मोहा

लखनऊ। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में एम.यू फाउंडेशन की ओर से बुधवार को हाईकोर्ट के सामने स्थित होटल डायमंड में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत विविध क्षेत्रों में मुकाम हासिल करने वाली महिलाओं को “रानी लक्ष्मीबाई महिला सम्मान 2023” दिया गया। मुख्य अतिथि के रूप में लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया मौजूद रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ भरतनाट्यम नृत्यांगना डॉ. संगीता चौबे के नृत्य निर्देशन में गणेश वंदना से हुआ। उसके बाद हो शुभारंभ हे शुभारंभ मंगल बेला आई… पर मनमोहक प्रस्तुति हुई। अगले चरण में महिलाओं को समर्पित विशेष प्रस्तुति ओ री चिरैया… और अंत डांस मैशप से हुआ। इन प्रस्तुतियों में आद्या शुक्ला, भूमि कश्यप, काव्या यादव, शिवांगी श्रीवास्तव, सियोना पांडेय और रूद्राणी घोषाल ने नृत्य पेश कर तालियां बटोरीं। कार्यक्रम के अगले प्रसून में रानी लक्ष्मी बाई अवार्ड दिए गए जिसके अंतर्गत डॉ. संगीता चौबे व विधि अग्रवाल को परफार्मिंग आर्ट में, डॉ. सितवार खान, डॉ. गीता खन्ना, डॉ. अस्मिता सिंह, डॉ प्रियंका तिवारी, डॉ. विनीता द्विवेदी को हेल्थ एंड मेडिकल में, संगीता राय, डॉ. अर्चना छाबरा, प्रिया मिश्रा, गरिमा सिन्हा, डॉ. निलोफर शाह, तस्नीम जमाली, गीतांजलि नायर, रिचा, शहनाज परवीन, मारिया सिद्दीकी, अजीज फातिमा को सोशल वर्क में, सीमा मोदी, इशिका अरोरा, दिशा बाजपेयी को फिल्म में, विधि अग्रवाल, सुनीता गांधी, मृदुला मिश्रा, डॉ. प्रगति मिश्रा को एजुकेशन में, ज्योति, मीनाक्षी पचीरिया को बिजनेस में, प्रमिला मिश्रा को एडवोकेसी में, असमा हुसैन को फैशन डिजायनिंग में, दीप्ती सिंह को एडमिनिस्ट्रेशन में, तो अनु अवस्थी को सिविल डिफेंस व तरन्नुम एहसान को हेल्थ व वेलनेस श्रेणी में सम्मानित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद महापौर लखनऊ संयुक्ता भाटिया ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि नव दुर्गा का रूप वाली हम महिलाओं का सम्मान एक दिन नहीं बल्कि सदैव होना चाहिए। इस अवसर पर कार्यक्रम की आयोजक एम.यू फाउंडेशन की अध्यक्ष सबीहा अहमद ने कहा कि हम लोग गरीब बच्चों के स्वास्थ्य व शिक्षा की दिशा में लगातार काम कर रहे है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button