उत्तर प्रदेशलखनऊ

व्यापारी मनीष गुप्ता के हत्यारों को कतई बख्शा ना जाए केस कानपुर ट्रांसफर किया जाए वीरांगना के रूप में न्याय के लिए संघर्ष कर रही मीनाक्षी गुप्ता- संदीप बंसल

व्यापारी मनीष गुप्ता के हत्यारों को कतई बख्शा ना जाए केस कानपुर ट्रांसफर किया जाए वीरांगना के रूप में न्याय के लिए संघर्ष कर रही मीनाक्षी गुप्ता- संदीप बंसल

लखनऊ -:कान पुर के व्यापारी मनीष गुप्ता की गोरखपुर के होटल में की गई पुलिस कर्मियों द्वारा हत्या के आरोपियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाए और उन पर फास्टट्रैक में हत्या का मुकदमा चलाते हुए तत्काल दंडात्मक कार्यवाही की जाए केस कानपुर में ही चलाया जाए ऐसी मांग आज उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में “अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल” के पदाधिकारियों ने ज्ञापन के माध्यम से जिलाधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री को भेजी* |

*राजधानी लखनऊ में गांधी प्रतिमा पर धरने पर बैठे अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने कहा की होटल में इस प्रकार की जांच किया जाना जबकि एक व्यापारी अपने मित्रों के साथ वहां पर है अनुचित है जब तक आतंकवादी होने की सूचना न मिल जाए इस प्रकार से जांच होनी ही नहीं चाहिए यदि जांच हो रही है तो जिस प्रकार से यह जांच हुई की जान चली गई व्यापारी की या उसको मार दिया गया बहुत खेद जनक है इस प्रकरण में लिप्त समस्त पुलिसकर्मियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाना चाहिए और इसीलिए आज प्रदेश का व्यापारी अपनी मांगों को मुख्यमंत्री तक पहुंचा रहा है उन्होंने मनीष गुप्ता की पत्नी श्रीमती मीनाक्षी गुप्ता को वीरांगना की संज्ञा देते हुए कहा कि एक “4 वर्ष” के बच्चे के साथ वह अपने पति के लिए न्याय मांगते हुए संघर्ष कर रही हैं संपूर्ण व्यापारी वर्ग को उनके समर्थन में आगे आना चाहिए अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल पूरी तरीके से उनके साथ है* |
*उन्होंने गांधी जी के चरणों में नमन करते हुए बहुराष्ट्रीय कंपनियों से भी देश को बचाने की प्रार्थना की उन्होंने कहा की ईस्ट इंडिया कंपनी की पुनरावृत्ति देश में बहुराष्ट्रीय कंपनियां अमेजॉन फ्लिपकार्ट कर रही है जिसमें सबसे खतरनाक अमेजॉन कंपनी है जिसने 8500 करोड रुपए मात्र न्याय व्यवस्था से संबंधित लोगों को 2 वर्ष में दिए हैं उसके क्या इरादे होंगे यह हम समझ सकते हैं जिस प्रकार की खुली छूट अमेजॉन कंपनी को मिली हुई है भारत सरकार को तत्काल उस पर अंकुश लगाना चाहिए* |
*संदीप बंसल ने एक बार फिर भारत सरकार से जबरदस्त बढ़ती हुई महंगाई को रोकने के लिए डीजल पेट्रोल रसोई गैस को जी.एस.टी. के दायरे में शामिल किए जाने और जी.एस.टी. परिषद द्वारा कपडे, जुते , ईट, भट्टे की बढ़ी दरों को वापस किये जाने शिक्षक क्षेत्र की तरह 17 लाख व्यापारी में से विधान परिषद चुने जाने , 3 सितम्बर राष्ट्रीय दिवस घोषित करने एवं वरिष्ठ व्यापारी पेंशन योजना लागू किये जाने की मांग की लगभग 0 1:00 बजे से 02:30 बजे तक चले धरने के पश्चात् सहायक पुलिस आयुक्त को इन मांगों से समबन्धित ज्ञापन दिया गया* |
*उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गांधी प्रतिमा पर उपस्थित रहने वाले और संबोधन करने वाले प्रमुख पदाधिकारियों में प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं नगर महामंत्री सुरेश छबलानी,* *कार्यवाहक अध्यक्ष जावेद बेग,उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आकाश गौतम,युवा के महामंत्री अश्वन वर्मा,प्रदेश युवा मंत्री मोहनीश त्रिवेदी, ट्रांस गोमती अध्यक्ष संजय सोनकर, महिला व्यापार मंडल की प्रदेश महामंत्री एकता* *अग्रवाल,आलमबाग से जितेन्द्र कनौजिया, हरीश मालानी , नजीराबाद से अनुज गौतम, रानीगंज से शुभम् गुप्ता,महामंत्री राजीव अरोड़ा, युवा उपाध्यक्ष रूप यादव ,तेलीबाग से आर.के मिश्रा , रज्जन खान, पांडे गंज राजेश गुप्ता , ट्रेवेल असोसियेश के अध्यक्ष पियूष गुप्ता ,नाके से कमल गुलाटी , जय मिगलानी , मधुबन नगर से के प्रभारी इन्द्रा नगर से राजीव अरोड़ा मो. शमीम,संजय निधि अग्रवाल , महेश राठौर , कुर्सी रोड से धीरज गुप्ता, ताल कटोरा से रमेश शुक्ला ,वकील अहमद, यूसुफ खान, मेरठ से इमरान तोमर, सोनभद्र से अशोक यादव, सत्येंद्र कुमार, सहित सैकड़ों व्यापारी शामिल थे।*

भवदीय
संदीप बंसल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button