उत्तर प्रदेशलखनऊ

सीएसआईआर स्थापना दिवस समारोह पूर्वक संपन्न

जितेन्द्र कुमार खन्ना-विशेष संवाददाता

लखनऊ | सीएसआईआर – भारतीय विषविज्ञान अनुसंधान संस्थान (सीएसआईआर – आईआईटीआर), लखनऊ में सीएसआईआर स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया। डॉ. पूनम कक्कड़, मुख्य वैज्ञानिक, सीएसआईआर – आईआईटीआर ने मुख्य अतिथिगण को सीएसआईआर द्वारा विकसित तकनीक से संरक्षित पुष्प प्रदान कर स्वागत किया एवं अतिथिगण का परिचय दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. सतीश आर. वाटे, पूर्व निदेशक, सीएसआईआर-एनईईआरआई(नीरी), नागपुर एवं अध्यक्ष, भर्ती एवं आकलन बोर्ड, सीएसआईआर, नई दिल्ली ने “जल संसाधन प्रबंधन में चुनौतियां’” विषय पर सीएसआईआर स्थापना दिवस व्याख्यान दिया ।

इस अवसर पर मुख्‍य अतिथि महोदय ने जल संसाधन प्रबंधन में चुनौतियां’ पर व्याख्यान देते हुए कहा कि देश के उत्तर और दक्षिण दोनों क्षेत्रों में प्रकृति के क्रोध को उजागर करने वाली हालिया घटनाओं और इसके कारण होने वाले विनाश के कारण प्रकृति के साथ सद्भाव सुनिश्चित करने का महत्व एक बार फिर चर्चा का केंद्र बिंदु बन गया है। हाल में आयी बाढ़ ने प्रभावी जल संसाधन प्रबंधन की आवश्यकता पर पुनः बल दिया है। टिकाऊ जल संसाधन प्रबंधन पर कई दशकों से विचार – विमर्श हुआ है लेकिन मूल प्रश्न अभी भी बना हुआ है, भले ही यह जल की कमी हो या उपलब्ध जल संसाधनों का अनुचित उपयोग । उन्होंने आगे कहा कि तकनीकी हस्तक्षेपों के माध्यम से जल की गुणवत्ता और मात्रा में सुधार करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं और पुनर्चक्रण ( रीसाइकल ), पुन: उपयोग और प्रभावी वितरण पर केंद्रित एक व्यावहारिक प्रबंधन योजना लागू की जानी चाहिए। डॉ. वीपी काम्बोज, अध्यक्ष, निदेशक मंडल, बायोटेक कंसोर्टियम इंडिया लिमिटेड, नई दिल्ली तथा पूर्व निदेशक, सीएसआईआर- केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान (सीडीआरआई), लखनऊ ने समारोह की अध्यक्षता किया । उन्होंने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि भारत ने विविध क्षेत्रों में जबरदस्त प्रगति की है, लेकिन हम समाज के सभी स्तरों पर पेयजल की सार्वभौमिक उपलब्धता की मूलभूत आवश्यकता की ओर आवश्यक ध्यान नहीं दे पाए है। उन्होंने सुझाव दिया कि सीएसआईआर-आईआईटीआर जल निकायों(वॉटर बाडीज़) का देशव्यापी सर्वेक्षण करेगा और प्राप्त जानकारी का प्रभावी जल संसाधन प्रबंधन हेतु रणनीति बनाने के लिए उपयोग किया जाएगा | इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. सतीश आर वाटे ने सीएसआईआर-आईआईटीआर में आयोजित एक प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया । प्रदर्शनी में जल विश्लेषण किट, जलशोधन हेतु ओनीर, सीडी स्ट्रिप, आर्जिमोन जाँच किट सहित सीएसआईआर-आईआईटीआर द्वारा विकसित अनेक प्रौद्योगिकियों का प्रदर्शन किया गया । संस्थान लखनऊ के छात्रों और नागरिकों के लिए खुला था, ताकि वे आधुनिकतम अनुसंधान एवं विकास के बारे में जानकारी प्राप्त कर लाभ उठा सकें । प्रदर्शनी में अनेक वैज्ञानिक उपकरणों का भी प्रदर्शन किया गया । इस प्रदर्शनी को देखने हेतु विभिन्न स्कूल एवं कालेज के लगभग 150 छात्र आए । इस अवसर पर 25 वर्ष सेवा पूर्ण करने वाले स्टाफ़ को सीएसआईआर लोगो युक्त घड़ी और 31 अगस्त, 2018 तक सेवा निवृत होने वाले स्टाफ़ को शाल और प्रमाण पत्र प्रदान कर संस्थान द्वारा सम्मानित किया गया । इस अवसर पर संस्थान के उपस्थित सेवा निवृत स्टाफ के प्रति संस्थान की ओर से आभार भी व्यक्त किया गया । स्टाफ के बच्चों हेतु आयोजित निबंध लेखन प्रतियोगिता के लिए पुरस्कार भी दिए गए ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button