उत्तर प्रदेशलखनऊ

हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा आजादी का जश्न:मुरलीधर आहूजा

हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा आजादी का जश्न:मुरलीधर आहूजा

स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के संबंध में जश्न ए आजादी ट्रस्ट की एक महत्वपूर्ण बैठक इरम कॉलेज में सम्पन्न

एक सप्ताह तक मनेगा स्वंत्रतता दिवस का जश्न

लखनऊ।स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के संबंध में जश्न ए आजादी ट्रस्ट की एक महत्वपूर्ण बैठक इरम डिग्री कॉलेज में संपन्न हुई।
इस बैठक की अध्यक्षता जश्न ए आजादी ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष सुप्रसिद्ध समाजसेवी मुरलीधर आहूजा ने की।कार्यक्रम का संचालन वामिक खान ने किया।इस अवसर पर
ट्रस्ट के अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि जिस तरह से सभी धर्मों के लोग अपने मुख्य त्योहार होली दिवाली, बकरीद, गुरु पर्व, क्रिसमस को मनाते हैं उसी तरह से जनता को राष्ट्रीय पर्वों को भी धूमधाम से मनाना चाहिए।15 अगस्त 26 जनवरी हमारे राष्ट्रीय पर्व हैं।श्री मुरलीधर ने बताया कि 10 अगस्त से जश्न ए आजादी ट्रस्ट द्वारा शहर के प्रमुख स्थानों की मूर्तियों की सफाई के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हो जाएगी।
13 अगस्त को शहीद स्मारक पर उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के बैनर तले 75 मोमबत्ती जलाकर शहीदों को
श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। मुरलीधर आहूजा ने कहा कि 15 अगस्त को दोपहर 1:05 बजे हजरतगंज में व्यापार मंडल के सहयोग के साथ जश्न ए आजादी ट्रस्ट और अन्य संस्थाएं झंडारोहण करके आजादी के पर्व को मनाएगी।16 अगस्त को जो झंडे शहर में इधर उधर फैले हुए मिलेंगे उनको इकट्ठा करके सम्मान पूर्वक सुरक्षित रखा जाएगा।इस बैठक में ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष वामिक खान ने सन 2022 के साथ स्वतन्त्रता दिवस और 2023 के गणतंत्र दिवस की रिपोर्ट पेश की।
ट्रस्ट के पदाधिकारी मुर्तुजा अली ने कहा कि जब हम लोग अपने धार्मिक कार्यक्रम त्योहारों को अच्छी तरह से मनाते हैं उसी तरह राष्ट्रीय पर्व में भी सामूहिक रूप से धूमधाम से मनाने के लिए तन मन धन से सहयोग करना चाहिए।उन्होंने बताया कि
केरल और बैंगलोर में भी ट्रस्ट की कोशिश से इस प्रोग्राम की शुरुआत हो चुकी है।वृक्षारोपण में भी मुर्तजा अली की संस्था पूरा सहयोग करेगी।बैठक को संबोधित करते हुए
सपा नेता प्रदीप सिंह बब्बू ने कहा कि पिछले 10 वर्षों से ये आयोजन चल रहा है, हमारा पूरा सहयोग कार्यक्रम की सफलता के लिए रहेगा। इस अवसर पर होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ आदर्श त्रिपाठी ने कहा कि इस ट्रस्ट के साथ पहली बार जुड़ा हूं मुझे बहुत खुशी हो रही है कि आजादी के कार्यक्रम में मैं भी सहभागी बन रहा हूं मेरी ओर से एक विशाल मेडिकल कैंप का आयोजन किया जाएगा जिसमें आने वाले लोगों को निशुल्क परामर्श और दवाइयां वितरित की जाएंगी।सुप्रसिद्ध कवि बैठक में मौजूद वेदव्रत बाजपेई ने कहा कि दुनिया में सबसे गहरा नशा देश भक्ति का होता है यह बलिदान भी मांगता है। उन्होंने बताया कि 9 अगस्त को जश्न ए आजादी ट्रस्ट के बैनर तले नेहरू युवा केंद्र में दोपहर 2:00 सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा,जिसमें उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक भी आएंगे।जश्न ए आजादी ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष मुरलीधर आहूजा इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में रहेंगे।इस अवसर पर कैप्टन वंशीधर मिश्रा ने कहा कि मुल्क की आजादी बड़े संघर्षों के बाद प्राप्त हुई है।मुल्क में अमन चैन और आपसी भाईचारा कायम रहे यही हम सबकी दुआ है।हमारा पूरा सहयोग इस कार्यक्रम की सफलता के लिए रहेगा।सर्व समाज उद्योग व्यापार मंडल के नेता आसिम मार्शल ने कहा इस वर्ष आयोजित हो रही तिरंगा क्रांति यात्रा में हमारे व्यापारी बंधु दो और चार पहिया वाहनों से विशाल रैली निकालकर शहर के विभिन्न हिस्सों में अपनी आजादी की खुशी का इजहार करेंगे।इस अवसर पर ट्रस्ट के संस्थापक सदस्य जुबेर अहमद और संजय सिंह ने कहा कि आजादी के जश्न को धूमधाम से मना कर हम एक नई मिसाल पेश करने का प्रयास करेंगे।बैठक में विशेष रूप से मौजूद एजुकेशनल सोसायटी के ख्वाजा बज्मी ने कहा कि 1090 चौराहा गोमती नगर से इस आयोजन की शुरुआत हुई थी बाद में टीम लखनऊ के रूप में बनी संस्था ने संकट के समय देश के विभिन्न हिस्सों में सबकी मदद की।उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों में भी टीम लखनऊ का सेवा कार्य बहुत प्रशंसनीय रहा। उन्होने बताया कि इरम एजुकेशन सोसाइटी पिछले कई सालों से 26 जनवरी की झांकी में भाग लेती है और देश प्रेम से संबंधित भावना को आगे बढ़ाने के लिए हम हमेशा तैयार हैं,सभी धर्म और वर्गों के लोगों को भी इस मंच के साथ जोड़ा जाए।उन्होंने आजादी के इस अवसर पर जेल में बंद कैदियों की रिहाई के लिए सहयोग करने की बात कही जो पिछले कई सालों से छोटा सा जुर्माना अदा न कर पाने के कारण अभी तक जेल में सजा काट रहे हैं।
योग गुरु केडी मिश्रा ने कहा कि आजादी की रक्षा के लिए स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है,योग कई बीमारियों की दवा है।11 अगस्त को जनेश्वर मिश्र पार्क में सुबह 6:00 बजे हम एक योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन करेंगे।प्रमिला मिश्रा एडवोकेट ने कहा कि आजादी बड़े संघर्षों के बाद मिली है,विरासत में मिली इस कीमती चीज का जश्न हमको धूमधाम से मनाना चाहिए।
इस अवसर पर अपने संबोधन में अब्दुल वहीद ने कहा की पत्रकार अपनी कलम के माध्यम से जश्न ए आजादी का प्रचार प्रसार करते हैं, कोशिश यह कि जाएगी कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और सोशल मीडिया पर भी इस कार्यक्रम के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोग आजादी के उत्सव में जुड़ें।इस अवसर पर अब्दुल अजीज सिद्दीकी,लईक अहमद,नुरैन आलम, इकबाल, जितेश अग्रवाल, देवेश,राशिद, मो रईस, मो अहसन, प्रिंस सहित बड़ी संख्या में लोगों ने सहभागिता की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button