उत्तर प्रदेश

5 लाख रुपए का रेक्टिफाइड स्प्रिट के साथ 2 अभियुक्त को पुलिस ने दवोचा,गोण्डा जिले से कुशीनगर व बिहार बॉर्डर पर जा रही थी सप्लाई

5 लाख रुपए का रेक्टिफाइड स्प्रिट के साथ 2 अभियुक्त को पुलिस ने दवोचा,गोण्डा जिले से कुशीनगर व बिहार बॉर्डर पर जा रही थी सप्लाई

 

थाना परसरामपुर पुलिस द्वारा दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 440 लीटर रेक्टीफाईड स्प्रिट (अपमिश्रित जहरीली शराब, कीमत करीब पाँच लाख रुपये) बरामद किया गया

रिपोर्ट – यू.पी.हेड माधव प्रसाद

प्रभारी निरीक्षक परसरामपुर राजेश कुमार मिश्र मय टीम, व आबकारी टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर छपिया मार्ग पर ढेबरिया शुक्ल गांव के पास नारायणपुर मदरसा के पास से आल्टो कार से रेक्टीफाईड स्प्रिट (अपमिश्रित जहरीली शराब) बेचने के लिए गोण्डा से बिहार जा रहे दो अभियुक्तो को आज दिनांक 03.02.2021 को समय 09.05 बजे छपिया मार्ग नरायनपुर मदरसे के पास से गिरफ्तार कर अभियुक्तों के पास से 440 लीटर रेक्टीफाईड स्प्रिट (अपमिश्रित जहरीली शराब) बरामद किया गया ।

उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में थाना परसरामपुर पर मु0अ0सं0 35/2021 धारा 60 (क)/ 62 / 63 आबकारी अधिनियम व 272, 273 IPC व 3/181, 39/192, 194, 196, 207 MV Act पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. विकाश सिंह हर्रैया जनपद बस्ती!
2. हरीश जयसवाल रूपई डीहा जनपद गोण्डा!

बरामदगी का विवरण
1. 440 लीटर रेक्टीफाईड स्प्रिट (अपमिश्रित जहरीली शराब, कीमत करीब पाँच लाख रुपये)
2. एक मारूती आल्टोकार सफेद रंग की नं0
3. 6700 रु नगद ।
4. चार अदद एंड्रायड मोबाइल

पूछताछ में विकाश सिंह ने बताया कि हम लोगों का एक गिरोह है जो गोंडा से रेक्टीफाईड स्प्रिट लेकर उसे बिहार और कुशीनगर तथा अन्य जिलों में बेचते हैं, इस गिरोह में हम लोगों के अतिरिक्त गोंडा व बिहार के लोग भी शामिल हैं । हम लोग कई महिनों से इस धन्धे में लिप्त हैं हमलोग कई बार पहले भी बिहार जाकर शराब बेचते थे, आज भी हम लोग बेचने जा रहे थे कि पकड़ लिया गया । यह कार्य हम लोग अपने आर्थिक भौतिक लाभ के लिए करते हैं ।बिहार में शराब बन्दी लागू है इस लिए वहां बेचने से अच्छा पैसा मिल जाता है। यह अपमिश्रित स्प्रिट गोण्डा जिले से कुशीनगर व बिहार बार्डर पर सप्लाई देना था । हम दोनों लोग सप्लाई देने का कार्य करते है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1. प्रभारी निरीक्षक परसरामपुर राजेश मिश्र
2. वरि0उ0नि0 कन्हैया पाण्डेय, उ0नि0 राजीव सिंह, उ0नि0 संजय कुमार यादव थाना परसरामपुर जनपद बस्ती मय टीम।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button