उत्तर प्रदेशलखनऊ

एसबीआई ग्रुप ने लखनऊ में तीसरे संस्करण एसबीआई ग्रीन मैराथन को हरी झंडी दिखाई

एसबीआई ग्रुप ने लखनऊ में तीसरे संस्करण एसबीआई ग्रीन मैराथन को हरी झंडी दिखाई

ऽ एसबीआई के लखनऊ सर्कल की सीजीएम सलोनी नारायण ने ध्वज दिखाकर किया मैराथन को रवाना

ऽ मेजर जनरल परवेश पुरी, जीओसी एमयूपीएसऐ, फिल्म अभिनेता, निर्माता और उद्यमी सुनील शेट्टी और वेंकटेश प्रसाद, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर, बोलिंग कोच भारतीय टीम, अध्यक्ष ने अपनी मौजूदगी से बढाई कार्यक्रम की गरिमा

ऽ लखनऊ में इस मैराथन में 3500 से अधिक धारको ने लिया हिस्सा

ऽ 5 किलोमीटर मैराथन मंे शामिल होने वाले धावकों के बिब्स में रखे गए बीज, ताकि मैराथन के बाद वे कर सकें वृक्षारोपण
ऽ स्वच्छ और हरित शहर को बढ़ावा देने के लिए सभी प्रतिभागियों को दिए गए आॅर्गेनिक टी-शर्ट।

लखनऊ – 15 सितंबर, 2019ः हमारी भावी पीढ़ियों के लिए पर्यावरणीय स्थिरता और बेहतर जीवन के लिए जुनून का जश्न मनाने के लिए देश के सबसे बडे बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने अपने एसबीआई ग्रीन मैराथन के तीसरे संस्करण के साथ फिर वापसी की है। एसबीआई के लखनऊ सर्कल की सीजीएम सलोनी नारायण ने हरी झंडी दिखाकर 3500 से अधिक उत्साही धावकों की इस मैराथन को रवाना किया। मेजर जनरल परवेश पुरी, जीओसी एमयूपीएसऐ, फिल्म अभिनेता, निर्माता और उद्यमी सुनील शेट्टी और वेंकटेश प्रसाद, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर, बोलिंग कोच भारतीय टीम, अध्यक्ष ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया। 1090 चैराहा, गोमती नगर का इलाका रविवार की सुबह शहर के 5, 10, 21 किलोमीटर मैराथन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों से सराबोर था, जिन्होंने एक हरियाली भविष्य को लेकर अपनी प्रतिबद्धता को व्यक्त किया।


अन्य प्रतिभागियों के साथ बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी मैराथन में हिस्सा लिया। स्वच्छ और हरित शहर को बढ़ावा देने के लिए सभी धावकों को जैविक टी-शर्ट दिए गए। 5 किलोमीटर मैराथन मंे शामिल होने वाले धावकों के बिब्स में बीज रखे गए, ताकि मैराथन के बाद वे वृक्षारोपण कर सकें। अगले 6 महीनों में एसबीआई गुवाहाटी, मुंबई, बेंगलुरू, नई दिल्ली, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता, तिरुवनंतपुरम, अहमदाबाद, भोपाल, पटना, जयपुर में भी अपनी मैराथन शुरू कर रहा है। मैराथन का समापन चंडीगढ़ में होगा।
एसबीआई जनरल इंश्योरेंस एसबीआई ग्रीन मैराथन के लिए हेल्थ पार्टनर है जबकि एसबीआई लाइफ और एसबीआई म्यूचुअल फंड भी इस जीरो वेस्ट इवेंट में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।

PHOTO CAPTION:

Saloni Narayan, CGM, Lucknow Circle, SBI along with Suniel Shetty, Indian Film Actor, Producer & Entrepreneur and Venkatesh Prasad, International Cricketer, Bowling Coach Indian Team and Major Gen Pravesh Puri, GOC, MUPSA, flagged off the SBI Green Marathon that witnessed over 3500 enthusiastic in Lucknow at 1090 circle.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button