Latest Newsदुनियादेश

अरबाज खान ने डॉ. विनोद सोनावणे से अंधेरी स्थित ब्लूम एस्थेटिक क्लीनिक में की मुलाकात, दीं शुभकामनाएं

अरबाज खान ने डॉ. विनोद सोनावणे से अंधेरी स्थित ब्लूम एस्थेटिक क्लीनिक में की मुलाकात, दीं शुभकामनाएं

मुम्बई। बॉलीवुड स्टार, निर्माता निर्देशक अरबाज खान प्रतिष्ठित हेयर ट्रांसप्लांट सर्जन डॉ. विनोद सोनवणे के मुम्बई के अंधेरी वेस्ट स्थित ब्लूम एस्थेटिक क्लीनिक में आए और उन्हें शुभकामनाएं दीं। सलमान खान के भाई अरबाज खान ने कहा कि डॉ. विनोद सोनावणे अपने काम मे माहिर हैं। मेरे कई जानने वाले, दोस्तों ने इनसे इलाज करवाया है जिनको लाभ मिला है। इन्हें वर्षों का अनुभव है।

बता दें कि मुंबई के मशहूर हेयर स्पेशलिस्ट डॉक्टर, डॉ. विनोद सोनावणे (हेयर ट्रांसप्लांट सर्जन) के घाटकोपर सहित मुम्बई में कई क्लिनिक हैं। अब ब्लूम ऑस्थेटिक क्लिनिक अंधेरी वेस्ट के अपना बाजार के पास खुला है।
कई अवार्ड जीत चुके हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी करने के लिए स्पेशलिस्ट डॉक्टर विनोद सोनवणे ने कहा कि हमें बहुत खुशी हुई कि अरबाज खान अंधेरी में खुले हमारे नए क्लिनिक पर विज़िट करने आए। इस लोकेशन पर यह क्लिनिक खोलने का कारण यह है कि यह अंधेरी लोखंडवाला जुहू चार बंगला जैसे एरिया से कनेक्टेड है, डीएन नगर मेट्रो स्टेशन के एकदम पास है इसलिए यह लोकेशन सभी के लिए सहूलियत वाली जगह है। इस एरिया में फिल्मी दुनिया से जुड़े भी काफी लोग रहते हैं, जिन्हें अच्छा दिखाने के लिए हमने इस क्लिनिक को खोला है। यहां हेयर ट्रांसप्लांट के अलावा स्किन ट्रीटमेंट, एंटी एजिंग, ब्राइडल स्किन केयर, डार्क सर्कल से छुटकारा सहित बालों और त्वचा सम्बंधित कई रोगों का बेहतर, किफायती इलाज किया जाता है। हेयर ट्रांसप्लांट से कोई साइड इफेक्ट्स भी नहीं होता।
15 वर्षों से ज्यादा के अनुभव के साथ, डॉ. विनोद सोनवणे ने 2001 में मुंबई के LTMG अस्पताल से स्नातक और स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की। उन्होंने बेहतरीन हेयर केयर प्रदान करने के लिए नई तकनीकों में कई अंतरराष्ट्रीय केंद्रों और विशेषज्ञ प्लास्टिक सर्जनों से ट्रेनिंग ली है। डॉ. विनोद सोनवणे ने खुद को रोगियों का सबसे अच्छा इलाज करने के लिए समर्पित कर दिया है। वह मुंबई में ब्लूम एस्थेटिक क्लिनिक के डायरेक्टर के रूप में भी काम कर रहे हैं।
डॉ. सोनवणे का कहना है कि उनके मार्गदर्शन में ब्लूम क्लिनिक की टीम पूरी लगन और ईमानदारी के साथ मुंबई में सर्वश्रेष्ठ हेयर ट्रांसप्लांट करने के लिए काम करती है। लेटेस्ट तकनीकों द्वारा हर मरीज को यहाँ सबसे अच्छा इलाज मिलता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button