Latest Newsउत्तर प्रदेशफ़ैज़ाबाद
अनियंत्रित होकर ट्रक पलटा चालक सहित आधा दर्जन लोग हुए घायल, तीन की हालत नाजुक

अनियंत्रित होकर ट्रक पलटा चालक सहित आधा दर्जन लोग हुए घायल, तीन की हालत नाजुक
सभी घायलों को पुलिस ने सीधे एम्बुलेंस से भेजा जिला अस्पताल
रुदौली ।रूदौली कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर सरिया लादकर जा रहा ट्रक के अनियंत्रित होकर पलटने से कई लोग घायल हो गए घटना स्थल पर पहुंची भेलसर चौकी पुलिस ने सभी घायलों को भेजा जिला अस्पताल।जानकारी के मुताबिक रूदौली कोतवाली की भेलसर चौकी क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम दौला शाह तकिया भेलसर के निकट वृहस्पतिवार की सुबह लगभग साढ़े तीन बजे अयोध्या की ओर से सरिया लादकर लखनऊ की ओर जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया |

जिसमें बैठे लगभग आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने तत्काल भेलसर चौकी पुलिस को दी घटना की सूचना मिलते ही भेलसर चौकी प्रभारी वीरेंद्र कुमार अपने हमराहियों स्केन्द्र कुमार यादव,अशोक यादव,कुलदीप सिंह,सुरेश पटेल, औसान सिंह,प्रधुमन कुमार व चंद्रभान के साथ तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर ट्रक में फंसे सभी घायलों को बाहर निकाला और 108 एम्बुलेंस से सभी घायलों को सीधे जिला अस्पताल अयोध्या भेज दिया।
इस सम्बंध में भेलसर चौकी प्रभारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि वृहस्पतिवार की सुबह लगभग साढ़े तीन बजे अयोध्या की ओर से सरिया लादकर लखनऊ की ओर जा रहे ट्रक संख्या यूपी 41टी 8359 सुबह लगभग 3,30 बजे अनियंत्रित होकर राष्ट्रीय राजमार्ग के नीचे ग्राम दौलाशाह तकिया भेलसर के निकट गड्ढे में पलट गया|
जिसमें चालक सहित विक्रम पुत्र पुनवासी 31वर्ष ग्राम सफीपुर बाराबंकी,सतीश पुत्र नन्हे 28 वर्ष परथिया जिला बाराबंकी,गुड्डू पुत्र मंगली 32 वर्ष धामा चिनहट लखनऊ, रमेश पुत्र हंसराज40 वर्ष धामा पेसी फार्म चिनहट लखनऊ,तफज्जुल सिद्दीकी पुत्र मोहम्मद सिद्दीकी45 वर्ष ग्राम दल सरांय रामनगर बाराबंकी, राजकुमार पुत्र गया प्रसाद 35 वर्ष जुघौर चिनहट लखनऊ,संजय पुत्र अयोध्या प्रसाद 40ग्राम जौरी मसौली जिला बाराबंकी, रामतेज वर्मा पुत्र राम सनेही 35 वर्ष गनौजिया बिजरुक लालकदीन रहराबाजार बलरामपुर,सुरेंद्र कुमार पुत्र छेदीलाल 26 वर्ष सफेदाबाद जिला बाराबंकी घायल हो गए सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल अयोध्या भेज दिया गया जिसमें से संजय कुमार ,तफज्जुल सिद्दीकी व राजकुमार की हालत ज्यादा गम्भीर थी।