बाढ़ पीड़ितों के लिए बढ़े समाजवादी पार्टी के हाथ , चौधरी शहरयार पहुँचे पीड़ितों के बीच
चौधरी शहरयार राजनीति के साथ-साथ समाज सेवा में भी अग्रणी है व जनता के बीच काफी लोकप्रियता है
रुदौली| रुदौली क्षेत्र के घगरा बाढ़ प्रभावित सारयनासिर,मुझहना,अब्बूपुर,कैथी,
माँझा,सल्लाहपुर,नूरगंज,सलेमपुर,महँगूपुरवा,मरौचा,संडरी, पससैया आदि गाँव में पहुँच कर समाजवादी पार्टी नेता एहसान मोहम्मद अली उर्फ़ चौधरी शहरयार ने प्रभावित पीड़ितों का हाल लिया व लंच पैकेट वितरित किए।
इस मौक़े पर उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी की सरकार होती तो बाढ़ पीड़ितों की ऐसी दशा ना होती।उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार को असम्वेदनशील बताया।ग्रामीण बेहाल हैं व दैनिय जीवन व्यतीत करने पर मजबूर हैं।इस क्षेत्र में व्यवसाय के लिए ग्रामीण जानवरों पर निर्भर हैं व जानवरों को पर्याप्त चारे की व्यवस्था न होने के कारण भुखमरी के कगार पर हैं।तिरपाल की उपलब्धता होते हुए भी बांध पर रह रहे लोगों के लिए अभी तक तिरपाल वितरित नहीं किया गया है।
इस अवसर पर ज़िला पंचायत सदस्य बलराम यादव,प्रधान मोहम्मद अहमद ,सभासद इद्रीस,युवा नेता शुएब खां ,परवेज़ अहमद आदि प्रमुख लोग उपस्तिथ थे।