रुश्दी की अगुवाई में बसपा छोड़ कर दर्जनों लोग सपा में हुए शामिल

रुश्दी की अगुवाई में बसपा छोड़ कर दर्जनों लोग सपा में हुए शामिल
रूदौली| रूदौली विधान सभा क्षेत्र के पुराने व मज़बूत लोगो ने बसपा छोड़ कर सपा की सदस्यता ग्रहण की। पूर्व विधायक सैय्यद अब्बास अली ज़ैदी रूश्दी मियाँ की कार्यशैली से प्रभावित होकर समाजवादी पार्टी की नीतियों में आस्था रखते हुए युवजन सभा के पूर्व प्रदेश सचिव शाह मसूद हयात ग़ज़ाली के प्रयास से बहुजन समाज पार्टी के काफी समय तक विधान सभा अध्यक्ष रहे राजित राम रावत व वरिष्ठ बसपा नेता सैय्यद शाहिद हुसैन रूमी ने ज़िला मुख्यालय पहुच कर पूर्व विधायक रूश्दी मियाँ के नेतृत्व में जिला ज़िला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव के समक्ष पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन पांडेय पूर्व विधायक अभय सिंह बख्तियार खान शाह मसूद हयात ग़ज़ाली की उपस्थिति में साथियों सहित समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता ग्रहण करने से पूर्व बाराबंकी में आयोजित स्वर्गीय बेनी प्रसाद वर्मा के मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में पहुच कर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के विचारों को सुना।