समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता चौधरी शहरयार ने रूदौली नगर पालिका सीमा विस्तार पर भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप
मनमाने ढंग से मानकों की अनदेखी कर सत्ता पक्ष के दबाव में हुआ सीमा विस्तार - चौधरी शहरयार
समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता चौधरी शहरयार ने रूदौली नगर पालिका सीमा विस्तार पर भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप
मनमाने ढंग से मानकों की अनदेखी कर सत्ता पक्ष के दबाव में हुआ सीमा विस्तार – चौधरी शहरयार
रुदौली (अयोध्या) – रुदौली विधान सभाक्षेत्र के समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एहसान मो अली उर्फ़ चौधरी शहरयार ने नगर पालिका परिषद रुदौली के सीमा विस्तार को अनियमितताओं से पूर्ण व मनमाने तरीक़े से मनकों की अनदेखी कर सत्ता पक्ष के दबाओ में किया हुआ विस्तार बताया है।उन्होंने कमख्या धाम को नगर पंचायत बनाने का स्वागत किया है लेकिन इस नई नगर पंचायत में कुछ प्रमुख ग्राम सभाओं को छोड़ कर पंचायत बनाने की बात की गई है जो वहाँ की जनता से अन्याय होगा।उन्होंने कहा कि जल्द ही इस पुनर्गठन पर आपत्ति भेजी जाएँगी ।समाजवादी पार्टी इसका विरोध प्रारम्भ करेगी व आवश्यकता पड़ने पर न्यायालय भी जाएँगे।
उन्होंने कहा कि दो बार रुदौली पालिका बोर्ड में सीमा विस्तार को अस्वीकृत करने के उपरांत भी इसे भाजपा के दबाओ में स्वीकृत किया गया । इसी के साथ साथ पालिका क्षेत्र के पूर्वी क्षेत्र की ग्राम सभाएँ को नहीं लिया गया है जबकि दूर की ग्राम सभाओं को समायोजित किया गया है। जिससे प्रतीत होता है मनमाने प्रकार से
शासन ने जल्दबाज़ी में सत्ता पक्ष के दबाओ में विस्तार किया है।उन्होंने कहा कि अभी ग्राम प्रधानो का कार्यकाल मात्र कुछ दिनो का ही हुआ है व उन्हें विश्वास में लिए बिना किया गया है जिससे ग्राम सभाओं का विकास कार्य प्रभावित होगा साथ ही नवनिर्वचित प्रधानो व क्षेत्रपंचायत प्रतिनिधियों व अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ अन्याय होगा।
उन्होंने कहा कि ज़िले के अन्य नवगठित नगर पंचायतों के बाद हुए इस कार्य से भी प्रतीत होता है की किस प्रकार जल्दबाज़ी में व मनकों की अनदेखी कर किया गया है।