Latest Newsउत्तर प्रदेशफ़ैज़ाबाद
अब मैदान में 13 प्रत्याशी, एलाट हुआ चुनाव चिन्ह

अयोध्या:-फैजाबाद लोकसभा से नाम वापसी के बाद कुल 13 प्रत्याशी मैदान में। निर्दल प्रत्याशी तृप्ति पांडे नाम लिया वापस। तृप्ति पांडे के पति राजन पांडे लड़ेंगे चुनाव। पति पत्नी दोनों ने किया था नामांकन। चुनाव चिन्ह का हुआ आवंटन। मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय दलों को पारंपरिक रूप से समाजवादी पार्टी के आनंदसेन यादव – साइकिल, कांग्रेस के निर्मल खत्री को हाथ का पंजा, भाजपा के लल्लू सिंह को कमल। आशा देवी को एयर कंडीशनर, कंचन यादव को ऑटो रिक्शा, महेश तिवारी को तीर कमान, विजय शंकर पांडे को माचिस की डिब्बी, शेर अफगान को लूडो, कमलेश तिवारी को ट्रैक्टर चलाता किसान, मनोज मिश्र को हेलीकॉप्टर, राजन पांडे को कांच का गिलास, लालमणि त्रिपाठी को चाबी और शरद कुमार को अलमारी चुनाव चिन्ह आवंटित।