Latest Newsउत्तर प्रदेशफ़ैज़ाबाद
हाजी अमानत अली पब्लिक कॉलेज,रुदौली के छात्र/छात्राओं ने इलाक़े का नाम रोशन किया

अलीम काशिश
काफी दिनों की प्रतीक्षा के बाद आज हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम आते ही हाजी अमानत अली पब्लिक कॉलेज के बच्चों ने एक बार फिर अपने कॉलेज का नाम इलाके में रोशन किया।
आकांक्षा शुक्ला हाई स्कूल परीक्षा में 536 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया । ऋचा तिवारी
एवं मो•गुलशेर
को 490,
मो•साहिल उस्मानी को 484 अंक एवं
अंशिका मिश्रा को 480 अंक प्राप्त हुए।
विद्यालय के सभी छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।विद्यालय के प्रबंधक हाजी मुज़फ्फर अली उस्मानी एवं अध्यक्ष मो•अज़हर अली उस्मानी ने सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
प्रधानाचार्य डी•के• सिंह ने बच्चों की सफलता का श्रेय अपने समस्त अध्यापकों एवं प्रबंधतंत्र को दिया है।