सड़क हादसे में वृद्ध की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

सड़क हादसे में वृद्ध की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
Report – SUbhan Shaikh
शुजागंज(अयोध्या)।थाना पटरंगा क्षेत्र के अन्तर्गत भेलसर टिकैत नगर राजमार्ग(पूरे पासी मजरे खण्ड पिपरा )पर तेज रफ्तार से आरही बाइक ने सुबह साढ़े सात बजे जोरदार टक्कर मारदी जिससे इसी ग्रामसभा निवासी हंसराज पुत्र लखराज उम्र लगभग 35 वर्ष की घटना स्थल पर मौत होगयी।तथा मोटर साइकिल सवार भी घायल हो गया जिससे ग्राम सभा पूरे पासी के ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर सड़क को जाम करदिया।जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने सड़क को लगभग एक घण्टे तक जाम किया।इस घटना की सूचना तुरन्त पुलिस को दीगयी सूचना पाते ही कोतवाल रूदौली विश्व नाथ प्रताप सिंह भेलसर चौकी प्रभारी निर्मल सिंह शुजागंज चौकी प्रभारी सुधाकर यादव उपजिलाधिकारी रूदौली ज्योति सिंह व सी ओ डॉ धर्मेंद्र यादव अपने दल बल के साथ मोके पर पहुँचकर सडक से जाम को हटवाया।तो वही पत्रकारों से बातचीत करते हुए ग्राम प्रधाम ने पीड़ित परिवार को आवास तथा आर्थिक सहायता प्रदान करने की बात कही।शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया।ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्रीय पुलिस पहुचने में नाकाम रही