Latest Newsउत्तर प्रदेशफ़ैज़ाबाद
रूदौली चेयरमैन ने गटबँधन प्रत्याशी आनंदसेन के लिए नेताओं के साथ माँगा वोट

रूदौली। लोकसभा चुनाव जैसे जैसे नज़दीक आ रहा है सभी उम्मीदवार जनसंपर्क में जुट गए हैं और अपनी अपनी पार्टी के उम्मीदवारों को जिताने के लिए उनके समर्थक भी जी जान से लगे हैं इसी कड़ी में गठबन्धन के उम्मीदवार आनन्दसेन यादव के लिए रुदौली नगर के वजीरगंज और रसूलाबाद वार्ड में आज जनसम्पर्क करने चेयरमैन जब्बार अली मोहम्मद रईस खान हाजी मुनव्वर अली शाह मसूद हयात गजाली हनीफ अन्सारी अमीरउल्लाह राईन शिबली शेख इरशाद खान भएव मोहम्मद शरीफ़ असलम आदि ने एक एक वोटर से सम्पर्क किया और अपने उम्मीदवार को जिताने की अपील की।