Latest Newsउत्तर प्रदेशफ़ैज़ाबाद
ड्रीम बुलियन कंपनी का मालिक करोड़ों रुपए लेकर फरार

रूदौली नगर के कई व्यवसायी को भी लगा लाखों रुपये का चूना
अयोध्या:-ड्रीम बुलियन इन्वेस्टमेंट कंपनी के खिलाफ 350 इन्वेस्टरो ने दी तहरीर। करोड़ों रुपए लेकर फरार हुआ है ड्रीम बुलियन कंपनी का मालिक।रुपया दोगुना करने के नाम पर लोगों से कंपनी में इन्वेस्ट कर आ रहा था पैसे।कुमारगंज थाने में दर्ज होगा मुकदमा। 10 महीने में पैसा दुगना कर रही कंपनी ड्रीम बुलियन। 2 माह पूर्व कंपनी के लखनऊ ऑफिस से लूटे गए थे तीन करोड रुपये।सुल्तानपुर के बल्दीराय थाना क्षेत्र का रहने वाला है कंपनी संचालक अंकित गुप्ता। पुलिस पर बढ़ रहा कार्रवाई का दबाव।