दीवार गिरने से आधा दर्जन लोग घायल, विधायक रामचंद्र ने कराया भर्ती

दीवार गिरने से आधा दर्जन लोग घायल, विधायक रामचंद्र ने कराया भर्ती
अलीम कशिश व अबूबकर खान की रिपोर्ट
रुदौली(अयोध्या)l रूदौली सर्किल में दो दिन लगातार बारिश होने से रुदौली के सैदपुर में कच्ची दीवार गिरने से आधा दर्जन लोग घायल हो गए।सूचना मिलते ही विधायक रामचंद्र यादव तुरन्त घायलों को सीएचसी खैरनपुर में लाकर भर्ती कराया एंव घायलों का उचित इलाज करने के लिए डॉक्टरों को निर्देशित किया।
वही इलाज के दौरान डॉक्टरों ने तीन लोगों की गंभीर हालत देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया।अन्य का इलाज सीएचसी में चल रहा है।मवई थाना अंतर्गत सैदपुर गांव में रविवार को अचानक कच्ची दीवार पक्की दीवार पर गिरने से छप्पर के नीचे आधा दर्जन लोग दब गए जिससे लोग चीखने व चिल्लाने लगे। आवाज सुनकर पूरा गांव एकत्र हो गया।
ग्रामीणों ने मलबा हटाकर लोगो को बाहर निकाला।उधर विधायक रामचंद्र यादव ने तुरन्त तहसील प्रशासन को घटना स्थल पर पहुँचने के लिए निर्देशित किया। घटना में गंभीर रुप से घायल नीलम,फूलमता व राम समुझ को जिला अस्पताल अयोध्या रेफर कर दिया । घटना की सूचना पर एसडीएम विपिन सिंह भी घायलों का हाल लेने के लिए अस्पताल पहुंचे। एसडीएम ने बताया कि घायल परिवार को हर संभव सहायता दी जाएगी