बहू बेगम मकबरा की सभी 247 अवैध किरायेदारों में लगभग लोगों ने लगाए अपने जवाब
3 मई 5 मई और 8 मई तक देंगे किराएदार अपना जवाब
रिपोर्ट साजिद हुसैन
फ़ैज़ाबाद।वक़्फ़ इंस्पेक्टर रमेश चंद शर्मा ने बताया कि जिन 247 किरायेदारों के नाम नोटिस जारी हुई थी उनमें से लगभग 100 लोगों ने आज अपने जवाब लगाए हैं रमेश शर्मा ने बताया कि 5 और 8 मई तक अभी और जवाब आने बाकी है उन्होंने कहा कि यह प्रकरण पिछले कई दिनों से मीडिया में चल रहा था और इसकी कई शिकायतें भी हम को प्राप्त हुई थी जिस को संज्ञान में लेकर कार्यवाही की गई और सभी 247 अवैध कब्जेदारों के खिलाफ नोटिस जारी हुई थी।
जिसमें आज 3 मई को लगभग 100 लोगों ने अपने-अपने जवाब दाखिल किए हैं 8 तारीख के बाद इसकी जांच शुरू की जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई भी होगी और उसको वहां से हटाया भी जाएगा हम आपको बता दें कि कांग्रेस के अश्वनी सिंह ने इस संबंध
में शिकायत की थी और इसको लेकर चेयरमैन वसीम रिजवी और मंत्री मोहसिन रजा से भी मुलाकात की थी और उनको कार्यवाही का आश्वासन मिला था।
यह प्रकरण तेजी से मीडिया में आया और अधिकारियों ने संज्ञान में लिया उसी के तहत 247 लोगों को नोटिस विभाग की तरफ से जारी की गई थी जिसका आज लगभग 100 लोगों ने जवाब लगाया है रमेश शर्मा ने बताया कि इस प्रकरण को लेकर शासन प्रशासन गंभीर है और अब किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा यह ऐतिहासिक इमारत फैजाबाद की शान है ।
और इसकी शान में किसी को बटन लगाने नहीं दिया जाएगा और अब कार्रवाई होकर रहेगी जिसने भी अवैध बिल्डिंग खड़ी कर ली है और बैनामा कर लिया है उसके ऊपर कार्यवाही की जाएगी और दोषियों को जेल भेजा जाएगा फिलहाल इस प्रकरण को लेकर अवैध कब्जेदारों में खलबली मच गई है अब देखना यह होगा कि कौन-कौन लोग कार्रवाई के ज़द में आते हैं ।
हम आपको बताते चलें कि बहू बेगम मकबरा की संपत्ति का बैनामा तक हो चुका है और उसके तीन तल्ला बिल्डिंग भी खड़ी है और उन अधिकारियों को चुनौती दी दे रही है जो कानून की बातें करते हैं और कानून के रखवाले हैंबीच शहर में में यह 3 मंजिला इमारत अधिकारियों को मुंह चिढ़ा रही है यह एक बहुत बड़ा सवाल भी है कि आखिर यह इमारत बनी कैसे क्या किसी जिम्मेदार अधिकारियों की निगाह नहीं पड़ी या अधिकारियों ने अपनी निगाहें इस तरफ से घुमा दी थी क्या यह माना जाए कि अब मामला अधिकारियों के संज्ञान में आया है।
तो क्या अब कार्यवाही होगी हजार यह अवैध बिल्डिंग गिराई जाती है तो शायद फिर कानून का राज दिखाई देगा और लोगों को कानून पर भरोसा होगा वरना बीच शहर में ऐसी अवैध कई और बिल्डिंग खड़ी हो जाएंगी और कोई कुछ नहीं कर पाएगा फिलहाल अधिकारियों ने दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की बात की है और अब इंतजार भी करना होगा कि अब। इन लोगों पर किस तरह की कार्यवाही अधिकारी करते हैं।