Uncategorized
आठ दिवसीय दौरे पर आज भारत आएंगे मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार
नई दिल्ली। मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ आठ दिवसीय दौरे पर रविवार को यहां पहुंचेंगे। इस दौरान वह भारत के शीर्ष नेतृत्व के साथ बातचीत करेंगे और वाराणसी में प्रवासी भारतीय दिवस में शामिल होंगे। प्रविंद कुमार रविवार सुबह यहां पहुंचेंगे और राजधानी में एक दिन रहने के बाद वह सोमवार को वाराणसी के लिए रवाना हो जाएंगे।
वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मंगलवार को प्रवासी भारतीय दिवस के उद्धाटन सत्र में हिस्सा लेंगे। उस दिन समारोह से इतर भी दोनों नेताओं की मुलाकात होगी। अपनी इस यात्रा के दौरान वह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात करेंगे। वह कुंभ मेला के लिए प्रयागराज और उसके बाद महाराष्ट्र भी जाएंगे। वह 28 जनवरी को स्वदेश रवाना होंगे।