Uncategorized
छत्तीसगढ़ में EVM मशीन बनी अनारकली, कलेक्टर ने मशीन को दीवार में चुनवाया
छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले की है, जहाँ जिलाधिकारी महादेव कावरे ने मतदान के बाद evm मशीनों को सुरक्षित रखने के लिए उन्हें दीवार में चुनवा दिया। ऐसा पहली बार हुआ है, जब चुनाव के बाद evm को दीवाल में चुनवाया गया है। अब 11 दिसंबर मतगड़ना के दिन evm को दीवाल से निकाला जायेगा। आपको बता दे, बेमेतरा जिले के तीन विधानसभा छेत्र में कुछ मतदान केन्द्रों को छोड़ कर शांतिपूर्ण मतदान हुआ था। मतदान को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिला, देर रात तक evm को बेमेतरा में स्ट्रोंग रूम में रखा गया था, जिसके बाद सुबह मंडी परिसर में कलेक्टर महादेव कावरे ने evm मशीनों को दीवारों में चुना दिया।
बेमेतरा विधानसभा में 30 प्रतिशत, नवबगड़ विधानसभा में 32 प्रतिशत ओर साजा विधानसभा में 25 प्रतिशत मतदान हुआ।