Uncategorized

डिज्‍नी+ हॉटस्‍टार की गुदगुदाने वाली कॉमेडी ‘लाइफ हिल गई’ में होंगे मशहूर एक्‍टर्स के स्‍पेशल अपीयरेंसेस

डिज्‍नी+ हॉटस्‍टार की गुदगुदाने वाली कॉमेडी ‘लाइफ हिल गई’ में होंगे मशहूर एक्‍टर्स के स्‍पेशल अपीयरेंसेस

हिमश्री फिल्‍म्‍स की आरुषि निशंक द्वारा निर्मित ‘लाइफ हिल गई’ को प्रेम मिस्‍त्री ने निर्देशित किया और इसे लिखा है जसमीत सिंह भाटिया ने। इसकी स्‍ट्रीमिंग जल्‍दी ही सिर्फ डिज्‍नी+ हॉटस्‍टार पर होगी

मुंबई, : क्‍या आप प्रासंगिक और दिल को छूने वाली कॉमेडी देखना चाहते हैं? तो कहीं और मत जाइये, क्‍योंकि डिज्‍नी+ हॉटस्‍टार की सीरीज ‘लाइफ हिल गई!’ में दो झगड़ालू सिबलिंग्‍स का ड्रामा आपको लोट-पोट करने आ रहा है। दिव्‍येन्‍दु, कुशा कपिला, विनय पाठक और मुक्ति मोहन जैसे बेहतरीन कलाकारों के अभिनय से सजी इस सीरीज में कुछ आइकॉनिक अपीयरेंसेस भी दर्शकों को चौंकाने वाले हैं! हिमश्री फिल्‍म्‍स की आरुषि निशंक द्वारा निर्मित ‘लाइफ हिल गई’ को प्रेम मिस्‍त्री ने निर्देशित किया और इसे जसमीत सिंह भाटिया ने लिखा है। इसकी स्‍ट्रीमिंग जल्‍दी ही सिर्फ डिज्‍नी+ हॉटस्‍टार पर होगी।
‘लाइफ हिल गई’ में कबीर बेदी, भाग्‍यश्री और अदिति गोवित्रीकर जैसे दिग्‍गज कलाकारों के खास अपीयरेंसेस भी होंगे, जो शो में हास्‍य को और बढ़ाएंगे! चाहे भारतीय सिनेमा हो या अंतर्राष्‍ट्रीय, कबीर बेदी ने हर जगह अपनी छाप छोड़ी है। और ‘लाइफ हिल गई’ में वह इन भाग्‍यशाली सिबलिंग्‍स के दादाजी की यादगार भूमिका में नजर आएंगे, जिससे शो का मजा काफी बढ़ जाएगा। अपने आकर्षक किरदारों के लिये मशहूर भाग्‍यश्री इन सिबलिंग्‍स की खूबसूरत माँ बनकर एक और खास किरदार निभाएंगी। शो में कॉमेडी का तड़का लगाने के लिये अदिति गोवित्रीकर भी इस विचित्र परिवार का हिस्‍सा बनेंगी।
इसके बारे में बताते हुए, कबीर बेदी ने कहा, ‘‘मैं एक दादाजी का जबर्दस्‍त किरदार अदा कर रहा हूं और इस मजेदार पारिवारिक शो की पृष्‍ठभूमि बनाता है। फिर जो ड्रामा होगा, वह तो आप देखेंगे ही। दादाजी को पता है कि शहर का भागमभाग वाला जीवन उनके परिवार को व्‍यस्‍त रखता है। इन लोगों की अपनी-अपनी जिन्‍दगी भी है और अपने ग्रैंडचिल्‍ड्रन तथा बेटे को साथ रखने में उसे मुश्किलें होती है। वह तो चाहता है‍ कि उसका परिवार एकजुट रहे। आखिरकार परिवार के बिजनेस को संभालने के लिये उन्‍हें एकजुट होना ही है और इसके लिये दादाजी के पास एक मास्‍टरप्‍लान है! दर्शक रोजाना की जिन्‍दगी में आने वाली प्रासंगिक समस्‍याओं के माध्‍यम से इस परिवार के रिश्‍तों में अजीब और हंसाने वाले वाकये देखेंगे। दिव्‍येन्‍दु और कुशा ने सिबलिंग्‍स की प्‍यारी जोड़ी बनाई है, जबकि विनय पाठक उनके पिता के रूप में परफेक्‍ट रहे हैं! डिज्‍नी+ हॉटस्‍टार का ‘लाइफ हिल गई’ दर्शकों को मुस्‍कुराहट देगा और उनका मनोरंजन करेगा। इसमें हंसी की गारंटी है!’’
अपने स्‍पेशल अपीयरेंस के बारे में भाग्‍यश्री ने कहा, ‘‘डिज्‍नी+ हॉटस्‍टार के ‘लाइफ हिल गई’ के लिये उत्‍तराखण्‍ड में शूटिंग करते वक्‍त मुझे बहुत अच्‍छा लगा। इस बेमेल परिवार के खेल में मैं पासा हूँ, जिसमें इस आपसी प्रतिस्पर्धा वाले पारिवारिक खेल में या तो सब कुछ बिगाड़ने या फिर निर्णायक भूमिका निभाने की क्षमता है। लाइफ हिल गई’ को बड़ी कुशलता से लिखा गया है और हर स्थिति में एक दिलचस्‍प मोड़ आता है। हर एपिसोड में नई कॉमेडी से दिल खुश हो जाता है। मैं अपने किरदार के बारे में बेबाकी से यह वादा कर सकती हूँ कि वह ड्रामा को दोगुना कर देगी और दर्शक उसे देखने के लिए बेताब होंगे।!’’
इसके आगे, अदिति गोवित्रीकर ने कहा, ‘‘मैं डिज्‍नी +हॉटस्‍टार के ‘लाइफ हिल गई’ का हिस्‍सा बनकर खुश हूँ, क्‍योंकि इसका विषय बहुत नया और मानवीय है। हर किरदार को रोजाना की घटनाओं और खासियतों के साथ मिलाते हुए सावधानी से गढ़ा गया है। इस सीरीज के लिये ‘हाँ’ कहने में मुझे एक पल भी नहीं लगा, क्‍योंकि मुझे इसकी दुनिया से प्‍यार हो गया। मैं हंसी, मुस्‍कुराई और मैंने जिन्‍दगी को गले लगा लिया। मैंने अच्‍छे-खासे कॉमेडी ड्रामा किये हैं, लेकिन मैं दर्शकों को आश्‍वस्‍त कर सकती हूँ कि ऐसी सीरीज उन्‍होंने पहले कभी नहीं देखी होगी।’’
पारिवारिक उत्‍तराधिकार के लिये देव और कल्कि का सफरनामा देखिये ‘लाइफ हिल गई’ में, स्‍ट्रीमिंग जल्‍दी ही सिर्फ डिज्‍नी+ हॉटस्‍टार पर होगी|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button