Uncategorized

फिल्म अमोली की स्क्रीनिंग से ये बहस छेड़ी जा रही है कि पैसे देकर बच्चों के साथ सेक्स करने वालों को कड़ी से कड़ी सज़ा दी जाए

लखनऊ। फिल्म अमोली की स्क्रीनिंग से ये बहस छेड़ी जा रही है कि पैसे देकर बच्चों के साथ सेक्स करने वालों को कड़ी से कड़ी सज़ा दी जाए
● शिरोज़ हैंगआउट पर यूथ की आवाज़ का ये साझा कार्यक्रम इस सवाल के जवाब तलाशता है..सेक्स इंडस्ट्री में बच्चों की बढ़ती डिमांड को रोकने के लिए भारत क्या कर रहा हैघ्
चाइल्ड सेक्स ट्रैफिकिंग पर हाल ही में रिलीज़ फिल्म अमोली की स्क्रीनिंग पर सेक्स इंडस्ट्री में बच्चों की बढ़ती डिमांड को लेकर चर्चा हुईए साथ ही उन लोगों पर जो पैसे देकर बच्चों के साथ सेक्स करते हैं।
फिल्म में उन मासूमों की कहानी को दर्शाया गया हैए जिन्हें ज़बरदस्ती सेक्स इंडस्ट्री में धकेला गयाय उन बहादुर लोगों के इंटरव्यू भी हैंए जो इस दलदल से बाहर निकल पाये। फिल्म उन लड़कियों के परिवारवालों की कहानी भी सुनाती हैए जो कई सालों से लापता हैं साथ ही उन एक्टिविस्ट के जज़्बे को बयान करती हैए जो बच्चों के शारीरिक शोषण को एक व्यवसाय बनने के खिलाफ आवाज़ उठा रहे हैं।
शिरोज़ हैंगआउट पर ब्ींदहमण्वतह और यूथ की आवाज़ के इस साझा कार्यक्रम में स्क्रीनिंग के बाद एक पैनल द्वारा चर्चा हुई। इसके बाद फिल्ममेकरए आईएएस अफसर मिनिस्थी एस नायर और अन्य विशेषज्ञों ने इस संवेदनशील मुद्दे पर जनता से बातचीत की।

बच्चों के शारीरिक शोषण को एक व्यवसाय बनाने मेंए इसके ग्राहक सबसे बड़े गुनहगार हैं लेकिन मौजूदा कानून में पीड़ित को ही भुगतना पड़ता है। चर्चा में मौजूद लोगों ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया कि कैसे कानून को ग्राहकों पर ज़िम्मेदारी डालनी चाहिये ना कि इसका शिकार हुए लोगों पर।
जैज़मीन कौरए अमोली की डायरेक्टर ने इस गंभीर मुद्दे से निपटने के लिए सिनेमा के महत्तव को उजागर कियाए उन्होंने बताया कि कैसे सिनेमा की मदद से दिखाया जा सकता है कि इस धंधे में ष्बच्चों की डिमांडष् इसलिए है क्योंकि उसके ष्ग्राहकष् हैं। उन्होंने कहाए श्हम उम्मीद करते हैं कि अमोली की रिलीज़ से चाइल्ड ट्रैफिकिंग मुद्दे पर और बात होगी और सही बदलाव किये जाएंगे ताकि इसकी रोकथाम हो सके। हमारी कोशिश है कि कानून बनाने वाले तस्करों को नहीं बल्कि बच्चों की डिमांड करने वाले कस्टमरों को भी सज़ा दें।श्
अमोली के लेखक और डायरेक्टर अविनाश रॉय ने समझाया कि कैसे सिनेमा की मदद से इस गंभीर और नज़रअंदाज़ कर दिये जाने वाले मु्द्दे को मु्ख्यधारा में लाया जा सकता है ताकि इसपर खुलकर बात हो। उन्होंने कहाए श्ट्रैफिकिंग का शिकार हुए मासूमों की संख्या का अनुमान लगा पाना मुश्किल है। और हमने इस फिल्म के माध्यम से इसी पहलू पर फोकस किया है। हमें पता है कि महज़ एक फिल्म से चाइल्ड ट्रैफिकिंग का मु्द्दा सुलझ नहीं जाएगाए पर कम से कम ये इतना बताने में सफल होगी कि सिस्टम और कानून इस मुद्दे पर क्या करता है।श्

आईएएस अफसरए मिनिस्थी एस नायर ने कहाए श्ये एक दर्दनाक सच्चाई है कि जब ट्रैफिकिंग के शिकार लोगों को लाया जाता है तो उन्हें ष्वेश्याष् समझा जाता है और उनपर इम्मोरल ट्रैफिकिंग प्रिवेनशन एक्ट के तहत मामला चलता है। हमें उसको एक पीड़ित के रूप में देखना चाहिये और उसे जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत लाना चाहिये। हम आज भी पीड़ित को मुजरिम के साथ खड़ा करते हैं। पुलिस और समाजए दोनों को ट्रैफिकंग के शिकार बच्चों के प्रति अपना रवैया बदलना होगा।श्
सोनल कपूरए फाउंडर एवं डायरेक्टरए प्रोत्साहन इंडिया फाउंडेशन ने कहाए श्बच्चों के शारीरिक शोषण का व्यवसाय मानो एक अदृश्य समस्या है। सोचिये कि अगर युवा लोग मिलकर चाइल्ड ट्रैफिकिंग की समस्या से लड़ने लगें तो कैसा रहेगा। सोचिये कि अगर बच्चों को पॉक्सो एक्ट के बारे में पता होए उन्हें पता हो कि कैसे शोषण के शिकार बच्चों को पहचाना जाएए इससे वो सही लोगों को खबर कर देंगेए सही अधिकारियों तक पहुँच सकेंगे और बदलाव का हिस्सा बनेंगे।
मेलीटा फर्नान्डेज़ए एडवोकेटए इंटरनेशनल जस्टिस मिशन ने कहाए ष्ह्यूमन ट्रैफिकिंग एक ऐसा अपराध है जो हर दिन आगे बढ़ रहा है। ट्रेफिकर्सए नए.नए तरीके से कानून को चकमा दे रहे हैं। ट्रैफिकिंग से लड़ने के लिए सबको साथ आना होगा। हर प्रदेश के अधिकारियों को आपस में तालमेल बिठाना होगा और संपर्क में रहना होगा। साथ ही राज्य सरकारों की पीड़ितों के पुनर्वास में क्या भूमिका होगीए इसको भी परिभाषित करना होगा।ष्
बच्चों के शारीरिक शोषण के व्यवसाय के बारे में
बच्चों के शारीरिक शोषण का व्यवसायए मानव अधिकार उल्लंघन का सबसे भयावह रूप है। ये धंधा बच्चों की डिमांड पर फलता.फूलता हैए इसमें वो लोग शामिल होते हैं जो महिलाओं और बच्चों का शोषण करते हैं। इस धंधे में तस्करों से लेकर बच्चों के ग्राहकों तकए हर कोई शामिल होता है।
इसका सबसे पहला शिकार मासूम और छोटी बच्चियां होती हैं। शारीरिक शोषण व्यवसाय के लिए बच्चों की ट्रैफिकिंग एक बेहद जटिल मुद्दा हैए जिसके सामाजिकए आर्थिकए इत्यादि कई पहलू हैं। ये पूरा धंधा डिमांड और सप्लाई पर टिका हैए जिसका निशाना आसानी से शिकार होने वाले बच्चे होते हैं। हर धंधे की तरहए इसमें भी सौदा होता है..पर ये सौदा मासूमों का होता है। ग्राहक से लेकर दलाल तक और बच्चों को अगवा करने वाले हर कोई बस अपने फायदे के लिए मासूमों की ज़िंदगी को बर्बाद कर देते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button