भारत बंद आज फैजाबाद में पूरी तरह फेल रहा
रिपोर्ट फ़ैज़ाबाद से साजिद हुसैन
फैजाबाद।आज भारत बंद का ऐलान किया गया था और कोई बंदी का कोई असर फ़ैज़ाबाद में नहीं देखा गया पूरी तरह से मार्केट खुली रही और सारी दुकानें खुली रही सड़कों पर वाहन उसी तरह चलते रहे जिस तरह आम दिनों की तरह चलते हैं जिससे भारत बंद पूरी तरह से फेल हो गया आपको बताते चलें कि 10 अप्रैल को स्वर्ण समाज की तरफ से भारत बंद का आह्वान किया गया था लेकिन आज यह भारत बंद का आह्वान पूरी तरह से फेल हो गया और मार्केट दुकान पूरी तरह से खुली रही हालांकि फैजाबाद जिलाधिकारी डॉक्टर अनिल कुमार पाठक ने जिले में धारा 144 का ऐलान किया है इसके तहत कोई जुलूस कोई मीटिंग कोई धरना प्रदर्शन नहीं किया जाएगा बावजूद इसके भारत बंद का ऐलान किया गया था
लेकिन वह पूरी तरह से खेल रहा है नियावां चौराहा गूदडी
बाजार चौक रिकाबगंज सिविल लाइन यह बाजार पूरी तरह से खुले रहे हालांकि जगह जगह पर कुछ पुलिस कर्मी दिखे लेकिन कहीं से कोई जुलूस या कोई किसी तरह का धरनाप्रदर्शन नहीं दिखाई दिया और स्थिति आम दिनों की तरह सामान्य रही