योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में वृक्षारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
लखनऊ : 72 वे स्वतंत्र दिवस के उपलक्ष में काज़मी स्टेब्लिशर प्राइवेट लिमिटेड के तत्वाधान में उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन ग्राम मोअज़्ज़म तहसील मोहनलालगंज लखनऊ में किया गया इस कार्यक्रम में SDM श्री संतोष कुमार सिंह तहसीलदार श्री उमेश कुमार सिंह ।
राजस्व निरीक्षक श्री उमाशंकर वर्मा तथा लेखपाल श्री कमलेश कुमार उपस्थित रहे आजादी के इस अवसर पर देश एवं प्रदेश को हरा बनाने का संकल्प लिया गया और उसी के लिए भारी मात्रा में वृक्षारोपण किया गया SDM श्री संतोष कुमार सिंह ने बातचीत में बताया कि लगभग एक लाख से ज्यादा पौधों का वृक्षारोपण किया गया है ।
ताकि देश में हरियाली रहे एवं वातावरण शुद्ध हो इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजस्व, पुलिस सभी विभागों ने इस कार्य में पूरा योगदान दिया यहां तक कि प्रॉपर्टी डीलर ने भी लगभग 300 वृक्षों का रोपण किया बातचीत में इन व्यवसाइयों ने बताया कि वृक्षारोपण ही एकमात्र माध्यम है जिससे हम अपने वातावरण को बदल सकते हैं इसलिए हमने पौधे लगाएं जिसमें फल एवं फूल देने वाले दोनों वृक्ष मौजूद हैं यहां यह बताना जरूरी है कि 9 करोड़ वृक्ष पूरे प्रदेश में लगाने का लक्ष्य है ।
इस अवसर पर काज़मी स्टेब्लिशर प्राइवेट लिमिटेड के मालिक ने बताया कि इससे अच्छा कार्य स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कुछ नहीं हो सकता आजादी का अर्थ इंसान को लाभ पहुंचाना है और वृक्षारोपण से ही मानव जाति को लाभ होगा मौलाना अलमदार ने आजादी पर सभी को बधाई दी और कहा कि यह कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा जिससे कि इंसान और इंसानियत का भला हो।