Uncategorized
सत्यमेव जयते’ और ‘गोल्ड’ में है जबरदस्त टक्कर, एक साथ रिलीज को लेकर जॉन ने कही ये बात
बॉलीवुड के माचो मैन जॉन अब्राहम का कहना है कि उनके और अक्षय कुमार के बीच कोई कंप्टीशन नहीं है। अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड और जॉन अब्राहम की सत्यमेव जयते 15 अगस्त को रिलीज हो रही है। दोनों फिल्मों के क्लैश पर काफी चर्चा हो रही है। जॉन अब्राहम ने कहा कि, 15 अगस्त एक लंबा वीकेंड है, लोगों की छुट्टी होती है। लिहाजा, अक्षय कुमार की गोल्ड से क्लैश होने के बावजूद सत्यमेव जयते को बॉक्स ऑफिस फायदा ही होगा।
यदि हम फिल्म को एक हफ्ता भी आगे करते हैं और सोलो रिलीज करते हैं.. तो भी फिल्म का बिजनेस कहीं न कहीं प्रभावित होगा। छुट्टी के दिन फिल्म रिलीज करना हर लिहाज से फायदेमंद है। जॉन ने कहा, अक्षय कुमार मुझसे बहुत बड़े सुपरस्टार, वह सीनियर हैं। मैं चाहता हूं कि उनकी फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सफल हो.. और वह भी मेरी फिल्म के लिए ऐसा ही चाहते हैं। दोनों फिल्मों के बीच कोई कंप्टीशन नहीं है।