Uncategorized

सोनिक द हेजहॉग 3 के ट्रेलर ने प्रशंसकों को दीवाना बना दिया है

‘सोनिक द हेजहॉग 3 के ट्रेलर ने प्रशंसकों को दीवाना बना दिया है

 

,मुम्बई,सोनिक द हेजहॉग 3’ में अपनी भूमिका के बारे में जिम‍ कैरी ने मजाक में कहा, ‘‘मुझे बहुत देर से अहसास हुआ कि मैं एक ही भुगतान के लिए दोगुना काम कर रहा था’’
सोनिक द हेजहॉग 3 के ट्रेलर ने प्रशंसकों को दीवाना बना दिया है! सोनिक, नकल्‍स और टेल्‍स एक बार फिर हमारे ग्रह को बचाने के लिये साथ आ गये हैं। इधर जिम कैरी खलनायक डॉ. इवो रोबोटनिक की भूमिका में शानदार वापसी कर रहे हैं और कीयानु रीव्‍स ने शैडो को अपनी आवाज दी है। कुल मिलाकर इस फिल्‍म में दर्शकों को पहले से तीन गुना ज्‍यादा एडवेंचर और हंसी की जबर्दस्‍त खुराक मिलेगी।
लेकिन दीवानागी तो जिम कैरी की वापसी से पैदा हुए रोमांच की है! वह डॉ. इवो रोबोटनिक की भूमिका के साथ वापसी कर रहे हैं और उतने ही कपटी उसके दादाजी गेराल्‍ड रोबोटनिक की भूमिका भी निभांएगे। गेराल्‍ड की उम्र 110 साल है और शैडो की कुटिल चालों के जनक वही हैं।
दोनों रोबो‍टनिक्‍स की भूमिका निभाने में मिली चुनौती पर कैरी ने मजाक में कहा, “मुझे बहुत बाद में अहसास हुआ कि मैं एक ही भुगतान में दोगुना काम कर रहा था। अगली बार मुझे एक या दो केओस एमराल्ड चाहिये। मैंने ब्रह्मांड से एक ऐसी फ्रेंचाइजी की दुआ की थी, जो बच्चों के बीच पसंदीदा हो और हम सभी के अंदर के बच्चे को खुश करे। और अब, सोनिक के माध्यम से यही अनुभव कर रहा हूं। ब्लैमो, मैं यहीं हूं, सीधे सेगा वर्महोल के माध्यम से।”
प्रशंसक यकीनन बहुत ज्‍यादा एनर्जी, शातिर योजनाओं और यादगार वन-लाइनर्स की उम्‍मीद कर सकते हैं और यह सिर्फ कैरी ही दिखा सकते हैं।
सोनिक, नकल्‍स और टेल्‍स एक ताकतवर नये दुश्‍मन शैडो के खिलाफ एकजुट होंगे। शैडो एक रहस्‍यमयी खलनायक हैं, और उनके जैसी शक्तियों का इन तीनों ने कभी सामना नहीं किया होगा। टीम सोनिक के सदस्‍यों की क्षमताएं हर तरीके से बेजोड़ हैं, लेकिन उन्‍हें एक अविश्‍वसनीय साथी चाहिये होगा, ताकि शैडो को रोका जा सके और हमारे ग्रह की रक्षा की जा सके।
तो 3 जनवरी की तारीख अच्‍छे से याद कर लीजिए और 2D तथा 4Dx में एक बार फिर सोनिक की दुनिया का अनुभव करने के लिये तैयार हो जाइये!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button