Uncategorized

ऐश्प्रा फाउंडेशन द्वारा बस स्टैंड और जिला हॉस्पिटल आजमगढ़ में स्थापित आरओ व चिल्ड वाटर प्लांट का हुआ लोकार्पण

ऐश्प्रा फाउंडेशन द्वारा बस स्टैंड और जिला हॉस्पिटल आजमगढ़ में स्थापित आरओ व चिल्ड वाटर प्लांट का हुआ लोकार्पण

• हाइड्रो एक्स कंपनी द्वारा निर्मित आरओ प्लांट की क्षमता 800 लीटर प्रति घंटे व स्टोरेज क्षमता एक हजार लीटर की है

आजमगढ़, 16 अक्टूबर 2023: ऐश्प्रा फाउंडेशन द्वारा आज आजमगढ़ के बस स्टैंड और जिला अस्पताल में नि:शुल्क आरओ व चिल्ड वाटर प्लांट का लोकार्पण हुआ | बस स्टैंड स्थित नि:शुल्क आरओ व चिल्ड वाटर प्लांट का लोकार्पण मा० सांसद आजमगढ़, श्री दिनेश लाल यादव (निरहुआ), क्षेत्रीय प्रबंधक-परिवहन निगम आजमगढ़ श्री मनोज कुमार बाजपेई, सर्विस मैनेजर श्री रविन्द्र सिंह तथा उद्योग विभाग के उपायुक्त श्री साहब सरन रावत साथ इस अवसर पर ऐश्प्रा फाउंडेशन के महत्वपूर्ण पदाधिकारी भी उपस्थिति रहे।

जिला अस्पताल में नि:शुल्क आरओ व चिल्ड वाटर प्लांट का लोकार्पण मा० सांसद आजमगढ़ श्री दिनेश लाल यादव (निरहुआ), मुख्य चिकित्सा अधिकारी आजमगढ़ डॉ० आई. एन. तिवारी, एसआईसी-जिला अस्पताल श्री लाल जी यादव, उद्योग विभाग के उपायुक्त श्री साहब सरन रावत साथ ही ऐश्प्रा फाउंडेशन के महत्वपूर्ण पदाधिकारी भी उपस्थिति रहे।

मा० सांसद आजमगढ़, श्री दिनेश लाल यादव (निरहुआ) ने कहा, ‘ जनहित को ध्यान में रखते हुए ऐश्प्रा फाउंडेशन की यह पहल बहुत उपयोगी है, इससे वहां आने जाने वाले सभी लोगों को काफी राहत मिलेगी। इस तरह के प्रयास के लिए अन्य संस्थाओं को भी आगे आना चाहिए हम सब मिलकर ही जनहित के कार्यों और देश के विकास में सहायक हो सकते हैं।‘

इस अवसर पर छेत्रीय प्रबंधक-परिवहन निगम, श्री मनोज कुमार बाजपेई व मुख्य चिकित्सा अधिकारी आजमगढ़ डॉ० आई. एन. तिवारी ने कहा इस आरओ व चिल्ड वाटर प्लांट लगने से यहां आने वाले लोगो के साथ ही स्टाफ को भी लाभ होगा। हम सभी जानते हैं कि जल ही जीवन है, लेकिन आजकल शुद्ध व साफ जल मिलना मुश्किल हो गया है। दूषित जल पीने से तरह-तरह की बीमारियां होने लगी है। ऐसे में ऐश्प्रा फाउंडेशन की यह पहल सराहनीय है। ‘

ऐश्प्रा फाउंडेशन के श्री अतुल सराफ ने कहा, “ऐश्प्रा फाउंडेशन अपनी सामाजिक जवाबदेही और जिम्मेदारी को निभाने के लिए हमेशा तत्पर है। इसी क्रम में जनहित को ध्यान में रखते हुए, ऐश्प्रा फाउंडेशन ने यह कदम उठाया है।आने वाले समय में हम ऐश्प्रा फाउंडेशन की तरफ से सामाजिक व सामुदायिक विकास के अन्य कार्य भी शीघ्र ही निष्पादित करेंगे।“

ऐश्प्रा फाउंडेशन लंबे समय से अपनी सामाजिक व सामुदायिक विकास हेतु लोगों को आधारभूत एवं आवश्यकता आधारित सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में बस स्टैंड और जिला हॉस्पिटल में , 800 लीटर प्रति घंटे पानी शुद्ध करने की कैपेसिटी वाले आरओ व चिल्ड वाटर प्लांट की स्थापना की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button