लखनऊ।आज उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने संरक्षक पंडित हरिओम शर्मा हरि के नेतृत्व में नवनियुक्त सूचना निदेशक श्री उज्जवल कुमार आईoएoएसo का हार्दिक स्वागत अभिनंदन किया एवं लखनऊ स्थित सूचना निदेशालय में पदभार ग्रहण करने हेतु बधाई दी।
एसोसिएशन के संरक्षक पंडित हरिओम शर्मा के साथ विभिन्न पदाधिकारियों श्री अब्दुल वहीद, जुबेर अहमद, सचिव संजय गुप्ता, को सिंह हुसैन, आरिफ मुकीम फ़ोटो जनर्लिस्ट, जमशेद डीo पी o शुक्ला,जरगाम, सज्जाद, सभी हुल हसन, सोहेल अब्बास जमील अस्करी, मुन्ना त्रिपाठी, शिवा अवस्थी, अवधेश, आदि सूचना निदेशक के कार्यालय में पहुंचकर उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट किया इस अवसर पर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं से सूचना निदेशक को अवगत कराया एवं उन्हें ज्ञापन भी दिया।
निदेशक ने विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु हर संभव प्रयास का आश्वासन दिया सूचना निदेशक श्री उज्जवल कुमार से मुलाकात के उपरांत एसोसिएशन के संरक्षक पंडित हरिओम शर्मा हरि ने एक अनौपचारिक वार्ता में कहा कि श्री उज्जवल कुमार से यह मुलाकात एक यादगार लम्हा है वह बहुत ही सरल सहज वा सौम्य व्यक्तित्व उच्च विचारों के मालिक हैं।
वह आत्मीयता से हम सब से मिले और पत्रकारों की समस्याओं के निराकरण का हरसंभव आश्वासन दिया श्री शर्मा ने विश्वास व्यक्त किया कि उज्जवल के मार्गदर्शन में प्रदेश का सूचना निदेशालय नई ऊंचाइयों तक छुएगा वह पत्रकारों की समस्याओं का निराकरण अवश्य होगा।