हिमाचली वाला खुशी ठाकुर के वीडियो गीत ‘दम मारो दम’ ने मचाया तहलका,
दम मारो दम के वीडियो व खुशी के डांस के युवा हुए दीवाने
फिल्मो में कई गीत गा चुकी है खुशी ठाकुर, दर्जनों एलबम में कर चुकी है काम, खुशी के गाये गीत ‘अनमोल मस्का’ को 21 लाख लोगों ने देखा
(सुघर सिंह)
मुम्बई । लव के फंडे फिल्म से अपने पहले गाने से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हिमाचली वाला ने संगीत के क्षेत्र में बड़ा मुकाम हासिल किया है आजकल खुशी ठाकुर का गीत दम मारो दम को लाखों लोग देख चुके हैं ।
सोशल मीडिया पर खुशी ठाकुर का वीडियो तहलका मचा हुए हैं खुशी ठाकुर फिल्मी दुनिया के दर्जनों नामी-गिरामी कलाकारों /गायकों के साथ मंच साझा कर चुकी हैं उन्हें सुरीली आवाज के लिए इंटरनेशनल ब्रांड कंसलटिंग कारपोरेशन यूएसए द्वारा इंडियास मोस्ट ट्रस्टेड ब्रांड 2016 के खिताब से भी नवाजा जा चुका है खुशी को उक्त सम्मान वेस्ट अपकमिंग प्लेबैक सिंगर के लिए मिला था यह अवार्ड मुंबई में 16 अक्टूबर को कारपोरेशन के अध्यक्ष हेमंत
कौशिक द्वारा प्रदान किया गया संगीत के क्षेत्र में उक्त अवार्ड हासिल करने वाली खुशी ठाकुर पहली हिमाचली बन गई है खुशी ठाकुर ने बालीवुड में लव के फंडे फिल्म में अपने पहले गाने के साथ शुरुआत की है उन्होंने फिल्म का आइटम सॉन्ग अनमोल मस्का चिकना बदन में अपनी आवाज दे संगीत प्रेमियों द्वारा इस गाने को खूब देखा गया और अब तक लगभग 30 लाख लोग इस गाने को देख चुके हैं खुशी ठाकुर सिंगर होने के साथ-साथ क्लासिकल डांसर भी हैं उन्होंने कई हिमाचली पंजाबी वीडियो एल्बम में भी अपनी आवाज के साथ अभिनय किया है वर्ष 2013 में खुशी ने सारेगामा की रीमिक्स वीडियो गीत गाए हैं।
शिमला जिले के सोलन की मूल निवासी खुशी के पिता ओमप्रकाश फ़िल्म इंडस्ट्री ने म्यूजिक डायरेक्टर है गाने की शुरुआत खुशी ठाकुर ने 8 वर्ष के उम्र से ही कर दी थी आज खुशी की गिनती बॉलीवुड के टॉप गायकों में की जाती है।