Uncategorized
रितेश ने जेनेलिया को बताया अपनी जीवनरेखा व सबसे अच्छी दोस्त


अभिनेता रितेश देशमुख ने रविवार को अपनी पत्नी व अभिनेत्री जेनेलिया देशमुख को उनके 31वें जन्मदिन पर अपनी सबसे अच्छी दोस्त (बेस्टेस्ट), जीवन रेखा (लाइफलाइन) और ताकत बताया। रितेश (39) ने रविवार को ट्वीट किया, सेरेन्डिपिटी : फ्रेंडशिप डे पर जन्मदिन। मेरी सबसे अच्छी दोस्त, मेरी ताकत, मेरी लाइफलाइन, मेरी बाइको को जन्मदिन की शुभकामनाएं। दिन समाप्त होने से पहले बहुत से सरप्राइज। जेनेलिया लव यू! और हां, हर जन्मदिन पर मुझे यह याद दिलाने की जरूरत नहीं है कि तुम मुझसे बहुत छोटी हो!
जेनेलिया ने वर्ष 2003 में तुझे मेरी कसम के साथ करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने वर्ष 2003 से 2005 तक कई फिल्मों में अभिनय कर तेलुगू सिनेमा में खुद को स्थापित किया। वर्ष 2004 में अभिनेत्री अपनी दूसरी बॉलीवुड फिल्म मस्ती में दिखीं। इसमें उनके साथ रीतेश भी थे। दोनों वर्ष 2012 में शादी के बंधन में बंधे। उन्होंने 2014 में बेटे रियान को जन्म दिया। उनके दूसरे बेटे राहिल देशमुख का जन्म वर्ष 2016 में हुआ।