तेजस्वी यादव देंगे केरल को आर्थिक मदद,सांसदों से भी की मदद की अपील
रिपोर्टर कवरेज की ख़ास रिपोर्ट : केरल के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए बिहार से भी पहल की जा रही है. आज मंगलवार को बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने केरल के बाढ़ पीड़ितों के लिए अपनी एक माह की सैलरी देने की घोषणा की है. उन्होंने अपनी पार्टी के सांसदों और विधायकों से भी एक माह की सैलरी केरल के बाढ़ पीड़ितों के लिए डोनेट करने की अपील की है. तेजस्वी यादव ने आज एक ट्वीट के माध्यम से यह जानकारी दी है।
इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी सरकारी मदद के तौर पर केरल को 10 करोड़ रुपयेदेने की घोषणा की थी. उन्होंने केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को एक भावुक पत्र भी लिखा है. नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री राहत निधि से बाढ़ प्रभावित केरल के लिए 10 करोड़ रुपये का ऐलान किया।
अन्य राज्य भी मदद को आए आगे
इसके साथ ही केरल में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सहायता के लिए अन्य राज्य भी आगे आये हैं. बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 10 करोड़ रुपये की सहायता का ऐलान किया है. पंजाब सरकार ने भी केरल के लिए 10 करोड़ रुपये की सहायता की घोषणा की थी. पंजाब सरकार के बयान के अनुसार तुरंत खाने योग्य 30 टन खाद्य सामग्री केरल भेजी जायेगी.
अन्य राज्य भी मदद को आए आगे
इसके साथ ही केरल में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सहायता के लिए अन्य राज्य भी आगे आये हैं. बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 10 करोड़ रुपये की सहायता का ऐलान किया है. पंजाब सरकार ने भी केरल के लिए 10 करोड़ रुपये की सहायता की घोषणा की थी. पंजाब सरकार के बयान के अनुसार तुरंत खाने योग्य 30 टन खाद्य सामग्री केरल भेजी जायेगी।
पीएम ने किया हवाई सर्वेक्षण
बता दें कि केरल में बीते 8 अगस्त से बाढ़ और बारिश की वजह से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 324 हो गया है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में बताया कि प्रधानमंत्री ने केरल को 500 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है. यह राशि 12 अगस्त को गृह मंत्रालय की ओर से 100 करोड़ रुपए की देने की घोषणा से अलग है. कोच्चि में एक उच्च स्तरीय बैठक की समीक्षा के बाद प्रधानमंत्री ने बाढ़ से प्रभावित कुछ क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया.